Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आगाज 19 से होने जा रहा है। आपको बता दें, इस टूर्नामेंट का आयोजन 2017 के बाद अब हो रहा है, जिस वजह से सभी इसको लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इस टूर्नामनेट के शुरू होने से पहले ही एक टीम को करारा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है। खिलाड़ी के संन्यास की खबर सुन सभी हैरान है।
इस तेज गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले मेजबान देश पाकिस्तान को करारा झटका लगा है। आपको बता दें, पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह (Ihsanullah) ने संन्यास का ऐलान कर दिया हैं। 155 की रफ़्तार से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाने वाले 22 साल के युवा तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने सोमवार रात संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से नहीं बल्कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से संन्यास लिया है।
इस वजह से लिया संन्यासमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 22 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के ड्राफ्ट में नहीं चुने गए थे, जिसके चलते गुस्से में उन्होंने पीएसएल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया है कि आज के बाद वह कभी भी पीएसएल में खेलते दिखाई नहीं देंगे। बता दें कि इहसानुल्लाह ने पाकिस्तान के लिए कुल 5 मुकाबके खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 6 विकेट लिया है।
2023 में किया था इंटरनेशनल डेब्यूबता दें कि पीएसएल-8 में इहसानुल्लाह मुल्तान सुल्तान के लिए खेले और उन्होंने 22 विकेट भी अपने नाम किए थे। इसी शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें पाकिस्तान की टी20 क्रिकेट टीम में मौका दिया गया था। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान के खिलाफ 2023 में डेब्यू किया और न्यूजीलैंड के विरूद्ध भी खेले। फिर उनका चयन पाकिस्तान की वनडे टीम में हुआ। हालांकि कोहनी की चोट के चलते वह बाहर हो गए और उनके रिहैब पर भी काफी विवाद हुआ।
You may also like
मंदिर से सुनाई पड़ी पटाखों की आवाज तो भड़क गए मुसलमान, हिंदुओं को घेरकर पीटा, बोला- रमजान में हिम्मत कैसे हुई? 〥
पाकिस्तान के मंत्री ने आधी रात के बाद दिया बयान - अगले 24 से 36 घंटों में हमला कर सकता है भारत
Gardening tips: जनवरी में हरी मिर्च की जड़ों में डालें ये में से कोई एक खाद, अनगिनत मिर्च से लद जाएगा पौधा माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल 〥
राजस्थान से मुंबई जाने वालों के लिए खुशखबरी, गर्मियों में टिकट की जंग के बीच बड़ी राहत
राजस्थान में गर्मी ने तोड़ा 56 साल का रिकॉर्ड, अप्रैल में ही तापमान पहुंचा 46.2 डिग्री