- हमारे शरीर में दो किडनी होती है। जिनका काम होता है, रक्त को साफ करना, हार्मोन बनाना, मिनरल का निर्माण करना, यूरिन बनाना और टॉक्सिन निकालना। एक किडनी में कम से कम 10 लाख फिल्टर लगे हुए होते है, जो रक्त को साफ करने का काम करते है।
- अगर किडनी काम करना बंद कर दे तो हमारे शरीर में यूरिया और क्रिएटिनिन जमा हो जाते है। एसिड को संतुलन में बनाए रखने का काम भी किडनी करती है। लेकिन आजकल बुरी आदत जैसे खाने-पीने की गलत आदते, व्यस्त जीवन शैली, संक्रमित पानी, और प्रदूषण के कारण किडनी बहुत जल्दी खराब हो जाती है। इसके लिए डॉक्टर डायलिसिस कराने की सलाह देता है। बहुत ज्यादा समस्या होने पर किडनी प्रत्यारोपण किया जाता है। किडनी को बचाने के लिए सबसे जरूरी है संतुलित खानपान।
- किडनी हमारे शरीर का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। लेकिन अनजाने में आपकी कुछ आदतें आपकी किडनी को नुकसान पहुंचा देती हैं, जिन्हें वक़्त रहते सुधारा जा सकता है वरना आपकी ये आदते आपको वो दर्द दे जायेंगी जिसकी आप कल्पना भी नही कर सकते यकीन ना हो तो किडनी पेशेंट से पूछ लीजिये, आपकी आदतें जैसे कम पानी पीना, ज्यादा नमक खाना आदि।
- आपकी आदतें आपकी किडनी को नुकसान पहुंचा सकती हैं हमारे शरीर में खून साफ करना, हार्मोन बनाना, मिनरल का अवशोषण, यूरीन बनाना, टॉक्सिन्स निकालना और एसिड का संतुलन बनाए रखने जैसे सारे जरूरी काम किडनी करती है। इससे आप समझ ही गए होंगे कि किडनी हमारे शरीर का कितना महत्वपूर्ण हिस्सा है। लेकिन अनजाने में आपकी कुछ आदतें आपकी किडनी को नुकसान पहुंचा देती हैं। आईए जाने किडनी को नया जीवन देने वाले 3 अद्भुत उपायों के बारे में।
आज हम आपको बताएंगे किडनी बचेगी तो जीवन बचेगा, इसलिए आज से ही छोड़ दीजिए ये 5 गलत आदतें।

किडनी के रोग के लिए आश्चर्यजनक 3 उपाय :
You may also like
भाजपा लगातार राजनीतिक विरोधियों को एजेंसियों के माध्यम से निशाना बना रही है: Sachin Pilot
Android Phones Now Auto-Restart After Three Days of Inactivity for Enhanced Security
राजस्थान में प्राइवेट स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन और अभिभावकों को राहत, पालन ना करने पर मदन दिलावर ने सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी
Delhi EV 2.0 Policy Announced: Petrol & Diesel Auto Ban, Massive EV Subsidies Unveiled
इस फलको खाने के बादजो हुआ उसे जानकर हैरान रह जायेगे