Skullcandy ने ग्राहकों के लिए एनवायरमेंटल नॉइज कैंसलेशन सपोर्ट के साथ नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है. Skullcandy Uproar TWS को क्वाड माइक के साथ उतारा गया है, इन बड्स की सबसे खास बात यह है कि सिंगल चार्ज पर आपको 46 घंटे तक बैटरी लाइफ मिलती है. आइए आपको बताते हैं कि इन ईयरबड्स को कहां से खरीदा जा सकता है और ये बड्स कौन-कौन से खास फीचर्स से पैक्ड हैं?
Skullcandy Uproar TWS Price in Indiaइन ईयरबड्स को सीमित समय के लिए 2499 रुपए के इंटरोडक्टरी कीमत में बेचा जाएगा. कंपनी की साइट, अमेजन और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए इन ईयरबड्स को मैट ब्लैक रंग में आप खरीद पाएंगे. मुकाबले की बात करें तो इन ईयरबड्स की टक्कर OnePlus Nord Buds 3 Pro (कीमत 2399 रुपए), CMF by Nothing Buds (कीमत 2299 रुपए) और boAt Nirvana Zenith Pro (कीमत 2699 रुपए) जैसे ईयरबड्स से होगी.
Skullcandy Uproar TWS Featuresस्कलकैंडी के इन लेटेस्ट ईयरबड्स को ट्रेडिशनल इन-ईयर डिजाइन के साथ उतारा गया है. शोर भरे माहौल में भी क्लियर कॉल क्वालिटी के लिए यह बड्स क्वाड माइक और ENC सपोर्ट के साथ आते हैं. हर बड में दो माइक्रोफोन दिए गए हैं. स्कलकैंडी ने इस बात की पुष्टि की है कि इन ईयरबड्स को 10mm ड्राइवर्स के साथ उतारा गया है. ब्लूटूथ वर्जन 5.4 वाले ये ईयरबड्स आपको डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी और लो लेटेंसी सपोर्ट के साथ मिल जाएंगे. कंपनी के अनुसार, बड्स स्वेट एंड वॉटर रेसिस्टेंस जैसी खूबी के साथ आते हैं, लेकिन कंपनी ने फिलहाल इसकी सटीक IP रेटिंग का खुलासा नहीं किया है.
केस के साथ, Skullcandy Uproar TWS की कुल बैटरी लाइफ 46 घंटे तक का दावा किया गया है. 10 मिनट क्विक चार्ज पर ये ईयरफोन दो घंटे तक लगातार प्लेटाइम देते हैं. तेजी से चार्ज के लिए चार्जिंग केस को यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ उतारा गया है.
You may also like
कैब कंपनियों की बेलगाम मनमानी! राजस्थान में धड़ल्ले से चल रहीं अवैध बाइक टैक्सियां, हादसा हुआ तो नहीं मिलेगा क्लेम
Sharadiya Navratri: नवमी तिथि का ये रहेगा समय, इस शुभ मुहूर्त पर करें कन्या पूजन
बुखार में ये गलतियाँ पड़ सकती हैं भारी, आयुर्वेद से जानें सही सावधानियाँ
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में 2,250 प्रदर्शकों और 5 लाख से अधिक आगंतुकों की रही रिकॉर्ड भागीदारी, 11,200 करोड़ की हुई व्यावसायिक पूछताछ
भीषण हादसा, पूरी बिल्डिंग ढहीः 65 बच्चों की मलबे में दबने से मौत