सोशल मीडिया पर कई ऐसी मजेदार ऑनसर शीट वायरल हुई जिसमें बच्चों ने पास होने के लिए टीचर के लिए मजेदार बातें लिखी। किसी ने अपनी गरीबी का हवाला दिया तो कोई पैसे ऑफर करने लगा। इसे देख लोगों ने छात्रों का खूब मजाक उड़ाया। लेकिन अब टीचर की बारी है।
छात्रा के लिए ये क्या बोल गई टीचर?दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक स्कूल का रिपोर्ट कार्ड वायरल हो रहा है। इस रिपोर्ट कार्ड में एक बच्ची ने परीक्षा में काफी अच्छे अंक लाए। लेकिन बदले में टीचर ने जो किया वह देख मां बाप की रूह कांप उठी। बच्ची के अच्छे अंकों को देखते हुए स्कूल टीचर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि उसने ये अनजाने में किया। उसकी एक लापरवाही उसे भारी पड़ गई।
इस वायरल रिपोर्ट कार्ड में देखा जा सकता है कि एक छात्रा ने अपनी क्लास में 7वीं रैंक हासिल की है। उसके मैथ में 60, इंग्लिश में 52, एग्रीकल्चर में 65, सोशल में 60, लाइफ स्किल में 65, आर्ट्स में 80 अंक आए हैं। उसने टोटल 800 में से 532 अंक हासिल किए हैं। इसे देखते हुए टीचर बच्ची को प्रोत्साहित करना चाहती थी। इसलिए उसने एक नोट लिखा। लेकिन यहां वह गलती कर गई।
जीते जी कर दिया मृत घोषितदरअसल टीचर ने रिमार्क वाले सेक्शन में लिख दिया “She Has Passed Away” (वह गुजर गई)। अक्सर यह वाक्य लोगों के निधन के बाद इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि टीचर यह कहना चाहती थी कि बच्ची पास हो गई है। लेकिन लगता है उसकी अंग्रेजी कुछ खास नहीं है। इस कारण यह गलती हो गई। अब यह मजेदार रिपोर्ट कार्ड सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है।
You may also like
'शतक मिस किया 100 रन से और रिएक्शन 99 वाला', मोहम्मद रिज़वान के गोल्डन डक पर अंपायर ने ली चुटकी
बंगाल में सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स में रोजाना दिखानी होगी एक बंगाली फिल्म, ममता सरकार का फैसला
हेमंत सोरेन पुत्र धर्म के साथ निभा रहे राजधर्म, पैतृक गांव नेमरा की गलियों और पगडंडियों पर घूमते नजर आए सीएम
पति निकला दारूबाज तो पत्नी भागी एक महिला के साथ, किया समलैंगिक विवाह
IPL 2026: मिनी ऑक्शन से पहले CSK में हलचल, बद्रीनाथ ने कहा अश्विन को रिलीज कर देना चाहिए