भोपाल/नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने शनिवार-10 मई 2025 को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर का स्वागत किया है। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की सरकार से अपील की कि वो अपने मुल्क में आतंकवादियों को पनाह देना बंद करे, नहीं तो भारत को फिर से कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
दिग्विजय सिंह का बयानदिग्विजय सिंह ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच दुश्मनी बढ़ने की मुख्य वजह यह है कि पाकिस्तान खुले तौर पर आतंकवादियों को पनाह देता है। हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और वहां की सरकार से ये अपील करते हैं कि वो आतंकवादियों को पालना बंद कर दे। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर जो कुछ अभी हुआ है, वही फिर से होगा।
ऑपरेशन सिंदूर पर ये कहाइसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने भारत की सेना के द्वारा हाल ही में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने नागरिक इलाकों को नहीं, बल्कि केवल आतंकवादी ठिकानों को ही निशाना बनाया। इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं।
You may also like
कई साल बाद शनि हुए वक्री इन 4 राशियों के सभी कष्ट होंगे दूर , होगा अचानक बड़ा धन लाभ
Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट में विराट युग का अंत, कोहली ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
टीआई पर महिला को धक्का देने और पति को बाल पकड़ ले जाने का आरोप
अक्सर ससुराल आता था जमाई, दिनभर करता रहा सास से बातचीत, अंत में रोमांटिक दामाद संग फरार हुई सास
भारत और पाकिस्तान को लेकर कैसे बदलता रहा अमेरिका का स्टैंड? क्या हैं इसके मायने?