अक्टूबर 2025 होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के लिए बेहद सफल महीना साबित हुआ है. कंपनी ने कुल 6,50,596 यूनिट्स की सेल की, जो पिछले साल की तुलना में करीब 9 प्रतिशत की बढ़त है. त्योहारी मांग, शानदार ऑफर्स और हाल ही में हुए जीएसटी बदलाव ने सेल को और रफ्तार दी. होंडा ने घरेलू मार्केट में 5,98,952 यूनिट्स की सेल की, जबकि अक्टूबर 2024 में ये आंकड़ा 5,53,120 यूनिट्स था यानी एक साल में करीब 45,800 अतिरिक्त वाहनों की सेल हुई.
त्योहारी डिमांड और GST कटौती का असरत्योहारी सीजन के दौरान दोपहिया वाहनों की डिमांड में जोरदार उछाल देखने को मिला. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, के डीलर नेटवर्क से मिली जानकारी के मुताबिक, शहरी इलाकों में स्कूटरों की मांग बढ़ी, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में बाइक की सेल में मजबूती रही. जीएसटी दरों में की गई कमी से कीमतों में कमी आई, जिससे ग्राहकों की खरीद क्षमता बढ़ी और कंपनी की सेल को सीधा फायदा मिला.
एक्सपोर्ट में उतार-चढ़ावसितंबर 2025 की तुलना में कंपनी की घरेलू सेल में 18.44 प्रतिशत की छलांग लगी. वहीं एक्सपोर्ट में हल्की गिरावट दर्ज की गई. अक्टूबर में 51,644 यूनिट्स निर्यात की गई, जो सितंबर के मुकाबले कम रही. हालांकि, पिछले साल की तुलना में एक्सपोर्ट में 15.82% की सालाना बढ़ोतरी देखने को मिली.
सालाना प्रदर्शन और नया रिकॉर्डअप्रैल से अक्टूबर 2025 के बीच होंडा की कुल बिक्री 36.41 लाख यूनिट्स रही. हालांकि घरेलू बिक्री में मामूली गिरावट आई, लेकिन एक्सपोर्ट में 12.9% की बढ़त ने कंपनी के समग्र प्रदर्शन को संतुलित रखा.
एक्टिवा ने रचा नया इतिहासहोंडा के सबसे लोकप्रिय स्कूटर ब्रांड एक्टिवा ने इस बार नया रिकॉर्ड बना दिया. कंपनी ने 3.5 करोड़ यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. एक्टिवा 110, एक्टिवा 125 और एक्टिवा–i जैसे मॉडल्स ने कंपनी की इस सफलता में अहम भूमिका निभाई है.
You may also like

बिहार चुनाव: पहले चरण में इन 121 सीटों पर वोट कल, सम्राट-विजय, तेजस्वी और मैथिली-खेसारी जैसे चर्चित चेहरे मैदान में

इस राज्य में अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं! 15 दिनों तक पूरे प्रदेश में रोड सेफ्टी कैंपेन

UP Board Datesheet 2026: यूपी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, 18 फरवरी से 10वीं 12वीं के एग्जाम

CJI Gavai News: न्यायपालिका के पास न तो तलवार की ताकत है और न ही शब्दों की....मुंबई में छात्रों से बोले सीजेआई गवई

बीजापुर मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गए, तलाशी अभियान जारी





