उत्तर प्रदेश के मेरठ में टोल प्लाजा पर सेना के जवान की पिटाई के बाद जमकर बवाल मचा. जवान के साथ हुई बदसलूकी के बाद भाजपा नेता संगीत सोम ग्रामीणों के साथ सरुरपुर स्थित भूनी टोल प्लाजा पर पहुंचे और जमीन पर बैठ गए. यहां उन्होंने एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा की क्लास लगा दी और कहा कि ‘हमारा दुर्भाग्य है कि तुम्हारे जैसे अधिकारी यहां हैं.’ संगीत सोम यहीं नहीं रुके उन्होंने एसपी राकेश कुमार मिश्रा से कहा, ‘आप कप्तान नहीं होना… कप्तान को भेजो. कप्तान से ही बात करेंगे.’ इस घटना के बाद एसपी राकेश मिश्रा चर्चा में आ गए हैं. खबर में आगे जानिए कौन हैं एसपी राकेश मिश्रा?
कौन हैं मेरठ में तैनात एसपी राकेश मिश्रा?उत्तर प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, राकेश कुमार मिश्रा मोल्ल रूप से यूपी के अंबेडकर नगर जिले के रहने वाले हैं. उनका जन्म 26 सितंबर 1980 को हुआ था. उनके पिता का नाम देव मणि मिश्रा है. राकेश मिश्रा बने पीएचडी कर रखी है. राकेश मिश्रा साल 2007 बैच की पीपीएस अधिकारी हैं.
संगीत सोम का एसपी राकेश मिश्रा संग पूरा वीडियो यहां देखेंमालूम हो कि सेना के जवान को पीटे जाने के बाद आग बबूला हुए संगीत सोम ने एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा से कहा, “ये दुर्भाग्य हमारा है कि तुम जैसे अधिकारी यहां बैठे हैं.’ इस पर एसपी ने कहा, ‘हम जैसे ही लोग ही 6 लोगों को पकड़े हैं.’ यह सुन संगीत सोम कहते हैं, ‘चोर लुचक्को को पकड़ लो, मेन को क्यों नहीं पकड़ रहे हो. अभी तक क्यों नहीं पकड़े गए? सुन लो मेरी बात… पहले सारे पकड़े जाएं. जो टोल का ठेकेदार है वो जेल जाएगा. अगर गिरफ्तार नहीं करोगे तो परसो को आकर बैठूंगा.’ आजतक के अनुसार, इस दौरान संगीत सोम ने एसपी राकेश मिश्रा को को हड़काते हुए कहा, “नप जाओगे मिश्रा जी… नप जाओगे तुम भी कहां चक्कर में पड़ रहे हो.”
You may also like
शहीद कैप्टन तुषार महाजन के नाम पर उधमपुर रेलवे स्टेशन का नामकरण, टिकटिंग सिस्टम में सुधार जल्द : जितेंद्र सिंह
मजेदार जोक्स: सूरज किस ओर उगता है?
दिमाग घुमा देने वाली नोटों की पहेली 100 रुपये के छुट्टेˈˈ बनाओ 10 नोटों में लेकिन बिना 10 के नोट के
Raj Thackerey Meets Devendra Fadnavis After BEST Election: बेस्ट चुनाव में शून्य सीट पाने के बाद राज ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से की मुलाकात, महाराष्ट्र की सियासत में होगा बदलाव?
इराक के पहाड़ों पर मिले भगवान राम के निशान ये तस्वीरेंˈˈ हैं सबूत