भारत देश अपने अजब गजब मान्यताओं के लिए फेमस है। भारत में कई ऐसे मंदिर और गुरुद्वारा और मजार हैं जहां मन्नत पूरी होने पर प्रसाद के जगह पर तरह-तरह के चढ़ावे चढ़ाए जाते हैं।
लेकिन हरियाणा में अंबाला दिल्ली नेशनल हाईवे पर 9 गज की मजार है जहां मन्नत पूरी होने पर घड़ियां चढाते हैं। जी हां इस मजार पर लोग मन्नत पूरी होने के बाद पीर बाबा को घड़ी चढ़ाते हैं. आपको बता दें कि घड़ियों के चढ़ावे के पीछे यहां दो मान्यताएं प्रचलित है।
एक तरफ इन लोगों का मानना है कि जिंद पीर बाबा का यह मजार है. वह समय के बहुत पाबंद थे। दूसरी तरफ कुछ अन्य लोगों का मान्यता है कि हाईवे चालकों पर वाहन की चिंता समय और सुरक्षित पहुंचने की होती है।
ऐसे में जहां घड़ी चढ़ाकर दुआ मांगते हैं कि समय पर अपने मंजिल तक पहुंच जाए.
साथ ही यह भी बता दे कि एक मान्यता यह भी है कि यह मजार हिंदू मुस्लिम एकता की प्रतीक है। मजार के साथ ही यहां शिव मंदिर है. कहा जाता है कि नौ गजा पीर सैयद इब्राहिम बादशाह की मजार है। इराक से आए थे और शाहबाद मारकंडा के कल्याण गांव में रहते थे. इनका कद 8 गज था। जो भारतीय माप के अनुसार 8 मीटर 36 इंच पंजाब में नौ गजा मजार की कई शाखाएं है.
इस मजार की देखरेख का जीमा रेड क्रॉस एजेंसी के पास हैं. यहां पर इतनी ज्यादा घड़ियां चढ़ती है कि रेड क्रॉस एजेंसी को यह बेचना पड़ता है और उन पैसों से मजार की देखरेख की जाती है और मजार की सेवा करने वालों को वेतन दी जाती है. यहां हफ्ते में गुरुवार और रविवार को मेला भी लगता है।
You may also like
कांके डैम को देख बिफरे सेठ, लांग टर्म योजना बनाने का निर्देश
Auspicious Dream: किस्मत बदलने से पहले सपने में दिखती है ये 3 चीजें.. फिर धनवान बनने में नहीं लगती है देर ι
नदियों पर डैम बनाने से पर्यावरण हो रहा प्रभावित : सरयू
गवाही से मुकरने वाले पुलिसकर्मियों के केस की होगी समीक्षा: एडीजी
किताबें हमारी सबसे अच्छी दोस्त हैं : कुलपति