हेल्थ कार्नर :- आज कल मच्छरों से हर कोई परेशान रहता है और इससे होने वाली बीमारियां का भी डर बना रहता है। और ऐसे में बाजार से लोग कई तरह के मच्छर मार यंत्र का दवाइयां खरीदते हैं। पर फिर भी आपको मच्छरों से छुटकारा नहीं मिलता है। लेकिन दोस्तों आज मैं आपको जो उपाय बताने जा रही हूं। उससे मच्छर तो मरेंगे ही, साथ ही बाहर के भी मच्छर अंदर नहीं आएंगे। और आप चैन से सो पाएंगे।
इस नुस्खे को बनाने के लिए इन चीजों की पड़ेगी जरूरत-
1 इसके लिए आपको सबसे पहले एक दीपक की जरूरत होगी। दो से तीन कपूर लेकर उसे बारीक पीसकर दीए में डाल दें। आपको इसमें मेंथोल क्रिस्टल( बाजार में आप को बड़े ही आसानी से मिल जाएगी) भी बराबर मात्रा में डालना है। अब आपको इसमें एक चीज और मिलाना है और वह नीम का तेल है। आप सभी को मिलाकर थोड़ी देर के लिए ऐसेे ही छोड़ दें।
2) अब आपको को दिए को जलाकर किसी ऐसी जगह पर रख देना है। जहां पर हवा ना लगे। दोस्तों अगर आपको नींद के तेल की वजह से बदबू लगे। तो उसमें थोड़ा सा नारियल या बादाम का तेल भी मिला सकते हैं। मालिश तेल की स्मेल से आपके घर के मच्छर भाग जाएंगे और बाहर से भी कोई मच्छर अंदर नहीं आ पाएंगे।
You may also like
हिंदुओं के घर में गए तो पैर काट लेंगे, पादरी को धमकी वाला वीडियो वायरल, केरल पुलिस ने दर्ज किया केस
पेरासिटामोल समेत 35 दवाएं हुई सस्ती, कौन-कौन हैं लिस्ट में और क्या है नई कीमत?
UPTET Exam: जनवरी 2026 में होगी यूपीटीईटी परीक्षा, आप भी कर सकते हैं आवेदन
Bihar Chunav 2025 : बीजेपी की नजर बिहार की 6 विधानसभा सीटों पर, यहां 'जीत' के बाद भी हार का डर
ऑस्ट्रेलिया के टूरिज़्म कैंपेन को भारत में मिला नया चेहरा, सचिन तेंदुलकर की बेटी बनी ब्रांड एंबेसडर