पहले के जमाने में एक परंपरा होती थी। वहीं कुछ लोग शरीर में सुइयों को चुभोकर आकृति या नाम लिखने वाली इस कला को क्रूर परंपरा कहते थे। तब इसका विरोध भी हुआ करता था। लेकिन समय के साथ टैटू एक फैशन ट्रेंड बन गया। अब आलम ये है कि लोग सिर्फ हाथ पर छोटा सा निशान या नाम ही नहीं गुदवाते, बल्कि वे शरीर के कई हिस्सों पर बड़े-बड़े टैटू बनवाते हैं। एक तरह से ये स्टाइल स्टेटमेंट बन गया।
मॉडल ने पूरे शरीर पर गुदवाए टैटूटैटू को लेकर हद तब पार होने लगी जब कुछ लोगों ने शरीर के सभी हिस्सों पर टैटू बनवा लिए। अब अमेरिका के कनेक्टिकट (Connecticut, US) की रहने वाली 26 वर्षीय मॉडल ब्रियाना टॉड (Briana Todd) को ही ले लीजिए। ब्रियाना इंस्टाग्राम पर AKA fallenmoon13 नाम से फेमस है। उन्होंने अपनी पूरी बॉडी पर टैटूज़ गुदवा रखे हैं। इससे वह भीड़ में अलग दिखती हैं। मॉडलिंग इंडस्ट्री में भी उनकी एक अलग पहचान बन चुकी है।
10 साल पहले थी गोरी, अब हो गई नीलीब्रियाना टॉड ने हाल ही में अपनी दस साल पुरानी और वर्तमान तस्वीर साझा की है। इसमें उनकी बॉडी में सबसे बड़ा अंतर ये दिखता है कि दस साल पहले वह दूध सी सफेद हुआ करती थी, लेकिन अब बॉडी में जगह-जगह टैटू की वजह से वह नीली पड़ गई हैं।
ब्रियाना ने पूरे शरीर में टैटू बनवा रखे हैं। बस शरीर का एक अंग छोड़ रखा है। ये अंग है उनका चेहरा। मॉडल 10 साल पहले बड़ी ही मासूम दिखती थी। हालांकि इन दस सालों के बाद भी उनके चेहरे का नूर बना हुआ है। वह टैटू वाले शरीर में भी कूल और सुंदर लग रही हैं।
ट्रांसफॉर्मेशन देख दंग रह गए लोगब्रियाना का यह ट्रांसफॉर्मेशन देख लोग हैरान रह गए। मॉडल बताती हैं कि उन्होंने अपनी जिंदगी के ये दस साल टैटू को समर्पित किए हैं। शरीर के हर अंग पर सोच समझकर और पसंदीदा आकृति का टैटू बनवाया है। इस टैटू के दम पर ही ब्रियाना आज अपने फैंस और इंडस्ट्री में बहुत फेमस हैं।
वैसे ब्रियाना अकेली ऐसी मॉडल नहीं है जिसके ऊपर पूरी बॉडी में टैटू बनवाने की सनक सवार हुई हो। इसके पहले टेक्सास की रहने वाली 26 साल की सारा सब्बाथ (Sarah Sabbath, 26, from Texas, US), और ऑस्ट्रेलिया की टैटू मॉडल अंबर ल्यूक (Amber Luke, from Australia) भी टैटू को लेकर पागल हो चुकी हैं। इन दोनों मॉडल ने शरीर के 98 फीसदी हिस्से पर टैटू बनवा रखा है। हद तो तब हो गई जब दोनों ने अपनी आंखों पर भी टैटू बनवाना चाहा। हालांकि इस चक्कर में उनकी आंखों की रोशन चली गई।
You may also like
IND vs PAK Prediction: वसीम अकरम ने बताया कौन जीतेगा मैच, जानिए पूरी डिटेल
Cricket News : फिटनेस के मामले में नंबर 1 है ये खिलाड़ी, सहवाग ने किया खुलासा
Government recruitment: सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के 935 पदों पर निकली भर्ती, 27 से कर सकेंगे आवेदन
BPSC AEDO Recruitment 2025: एईडीओ के पदों पर आवेदन 27 अगस्त से शुरू, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
Cricket News : ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी का नाम सुनकर रह जाएंगे हैरान