नई दिल्ली: महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कलयुगी कंस मामा ने अपनी ही भांजी की खुशियों को छिनने की कोशिश की। आरोपी मामा ने अपनी भांजी की शादी के रिसेप्शन को बिगाड़ने के लिए ऐसी साजिश रची, जिससे हड़कंप मच गया। आरोपी ने भांजी के रिसेप्शन में रसोई में रखे खाने में जहर मिला दिया। इसके बाद जब लोगों ने उसे पकड़ा तो वह भाग गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
खाने में मिलाया जहरजानकारी के अनुसार यह पूरा मामला महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के पनहाला तहसील के उतरी गांव का बताया जा रहा है। मंगलवार दोपहर के दिन लड़की के मामा महेश पाटिल ने शादी समारोह के दौरान रसोई के अंदर घुसकर वहां रखे खाने में कुछ मिला दिया। कुछ लोग जो उस दौरान शादी समारोह में मौजूद थे, उन्होंने उसे संदिग्ध हालत में पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी महेश को लोगों ने पकड़ लिया, परंतु वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा मिलाए गए भोजन के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। हालांकि मेहमानों ने उस खाने को नहीं खाया।
शादी से था नाखुशआरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पनहाला पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर महेश कोंडुभैरी का कहना है कि-आरोपी महेश पाटिल भांजी की शादी से काफी नाराज था। ऐसा इसलिए क्योंकि उसकी भांजी ने अपनी मर्जी से विवाह किया था। आरोपी ने इस शादी को मंजूरी नहीं दी थी और इसी बात से नाराज होकर उसने यह ऐसी वारदात को अंजाम देते हुए खाने में जहर मिला दिया। लड़की का पालन-पोषण आरोपी के परिवार में हुआ था। उसकी शादी को लेकर वह नाराज चल रहा था। फिलहाल आरोपी को कोल्हापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
You may also like
अवैध पाकिस्तानियों को ढूंढकर की जाएगी उचित कार्रवाई : देवेंद्र फडणवीस
कोहली को बस यह तय करना है कि वह किसी खास गेंदबाज से कैसे निपटना चाहते हैं: रंगराजन
भारतीय सेना ने नेत्र शल्य चिकित्सा में प्राप्त की महत्वपूर्ण उपलब्धि
जम्मू-कश्मीर के लोग सिपाही की तरह करेंगे यहां आने वाले लोगों की रक्षा : कैबिनेट मंत्री जावेद राणा
Devastating Storm and Hailstorm Ravage Arunachal Pradesh; Crops Destroyed, Homes Damaged, Flood Alert Issued