Next Story
Newszop

वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा का बड़ा बयान, SIRSA में बकवास नहीं, विकास हो रहा है

Send Push


Himachali Khabar

हरियाणा के वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही सरकार के पास विकास के लिए न धन की और न मन की कमी है। सिरसा के चौतरफा विकास के लिए कोई कोर कसर सरकार बाकी नहीं रखेगी। उन्होंने कहा कि सिरसा में बकवास नहीं केवल विकास हो रहा है। इसका प्रमाण नगर परिषद के विभिन्न वार्डो में हो रहा गलियों का नवनिर्माण है।

बीजेपी लीडर गोबिंद कांडा ने सिरसा के वार्ड 21 स्थित गली बावड़ी वाली के नवनिर्माण कार्य का शुभारंभ किया । नगर परिषद के चेयरमैन वीर शांति स्वरूप के साथ उन्होंने नारियल फोड़ कर निर्माण शुरू करवाया।
इस मौके पर वार्ड पार्षद चंद्रिका गनेरीवाला, पूर्व पार्षद आशा रानी गनेरीवाला व वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश डरोलिया सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे।

 वरिष्ठ बीजेपी नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि सिरसा में नगर परिषद के पास करीब सौ करोड़ रुपए की राशि है। उक्त राशि से सभी विकास के जरूरी कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सिरसा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी साइक्लोथोन के लिए सिरसा आ रहे हैं। 27 अप्रैल को मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखा कर साइक्लोथोन को रवाना करेंगे।
नगर परिषद के चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने कहा कि सिरसा में पार्टी के संकल्प पत्र के मुताबिक सभी संकल्पों को पूरा किया जायेगा। विकास कार्यों में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
 पार्षद चंद्रिका गनेरीवाला ने वार्ड में विकास कार्यों के लिए पूर्व मंत्री गोपाल कांडा, वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा एवं चेयरमैन वीर शांति स्वरूप का आभार व्यक्त किया।  

 इस अवसर पर अनिल गनेरीवाला, राधे श्याम खत्री, सुभाष शर्मा, विशाल हिसारिया, अनिल जैन, कमल बागला,  संजय शेरपुरा,कमल सोनी, प्रिंस ग्रोवर, राधे श्याम सोनी, जय मूंदड़ा, महेश डरोलिया, सुदेश पचार,लक्ष्मण गुज्जर, हरिप्रकाश शर्मा, विजय यादव, सुनीता बांगला, दीपेश कांडा, चांदनी अग्रवाल, देव कुमार, विजय सैन, रवि डेरीवाला,मोहित जोशी, अजय भाटी सहित अनेक वार्ड के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Loving Newspoint? Download the app now