पटना (बिहार)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पटना स्थित केंद्रीय कार्यालय के बाहर एक नया और बड़ा पोस्टर लगाया गया है, जिसने राज्य की राजनीति में नया विवाद खड़ा कर दिया है।
इस पोस्टर में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को ‘बिहार का नायक’ बताया गया है। यह पोस्टर महागठबंधन द्वारा तेजस्वी यादव को औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किए जाने के ठीक बाद लगाया गया है।
पोस्टर विवाद शुरू होते ही एनडीए (NDA) नेताओं ने तेजस्वी यादव और आरजेडी पर तीखा हमला करना शुरू कर दिया है।
विवाद का केंद्र: ‘बिहार का नायक’ टैग
पोस्टर के माध्यम से आरजेडी ने स्पष्ट रूप से यह संदेश देने की कोशिश की है कि तेजस्वी यादव ही राज्य में बदलाव लाने वाले मुख्य व्यक्ति हैं।
हालांकि, इस ‘बिहार का नायक’ टैग पर एनडीए ने कड़ी आपत्ति जताई है। एनडीए नेताओं का आरोप है कि आरजेडी जानबूझकर ऐसे पोस्टर लगाकर चुनावी माहौल को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है, और यह टैग बिहार के वास्तविक नायकों का अपमान है।
चुनावी मौसम में इस तरह के प्रतीकात्मक बयानबाजी और पोस्टर वार ने बिहार की राजनीति को और अधिक गरमा दिया है।
You may also like

तुर्की में भूकंप: दहशत के कारण लोग इमारतों से कूदे,19 घायल

लाड़ली बहनों को ₹250 देने से पहले मोहन सरकार ने लिया इतना बड़ा लोन, ₹4,64,340 करोड़ पहुंचा MP पर कुल कर्ज

CLOUD SEEDING: दुनिया में सबसे साफ हवा इस छोटे से देश की, यहां पेट्रोल से नहीं चलतीं कारें...टॉप 10 में भारत का कोई शहर नहीं

यूजीसी-नेट पास करने पर सिर्फ़ एकेडमिक्स में ही नौकरी... अगर ऐसा सोचते हैं तो जानिए और कहां-कहां हैं मौक़े

गुरुग्राम: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पर्व संपन्न




