दिल्ली के रंजीत नगर इलाके में एक बुजुर्ग महिला के घर में खिलौने वाली बंदूक दिखाकर लूटपाट करने के आरोप में एक नौकरानी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में दो कथित लुटेरे मोनू उर्फ विकास राठी और अक्षय और नौकरानी का रिश्तेदार कैलाश उर्फ गंजू शामिल हैं।
अधिकारियों के अनुसार, कैलाश ने नौकरानी से कहा था कि उसे पैसों की जरूरत है, जिसके बाद दोनों ने मिलकर लूट की योजना बनाई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘पांच अक्टूबर को घर की मालकिन, उनकी नौकरानी और एक अन्य महिला घर में थीं। इसी दौरान दरवाजा खुला देखकर लुटेरे अंदर घुस गए।
उन्होंने खिलौने वाली बंदूक दिखाकर तीनों महिलाओं को बाथरूम में बंद कर दिया और पांच लाख रुपये लेकर फरार हो गए।’’ अधिकारी ने बताया कि मोनू और अक्षय पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट, शस्त्र अधिनियम और हत्या के प्रयास के मामले शामिल हैं।
You may also like
दीवाली के मौके पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की फोन पर बातचीत — कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
चैटजीपीटी बनाने वाले ओपनएआई ने लॉन्च किया नया एआई वेब ब्राउज़र 'एटलस', क्या गूगल क्रोम को मिलेगी चुनौती
केले के छिलके का चमत्कार: रातभर इस अंग पर बांधने से मिलते हैं ऐसे फायदे, जिसे जानकर चौंक जाएंगे
हाथ में दबा लिए सोने के जेवर, ज्वेलरी शॉप पर CCTV ने पकड़ी युवक की चारी, वीडियो वायरल
गोल मटोल सा दिखने वाला यह फल करेगा छमा छम पैसों` की बरसात छोटे से जमीन के टुकड़े में बन जाओगे अंबानी