‘कबूतर जा जा जा… पहले प्यार की पहली चिट्ठी साजन को दे आ…’ दुनिया जानती है कि एक दौर था जब कबूतर पोस्टमैन हुआ करते थे। फिलहाल तो यह कबूतर शहरों की ऊंची इमारतों में गुटर गू… करते नजर आते हैं। लेकिन इन पक्षियों की कीमत करोड़ों में भी हो सकती है इस बारे में शायद ही आपने सोचा होगा। दरअसल, बेल्जियम में एक निलामी हुई, जिसमें एक मादा कबूतर को रिकॉर्ड 14 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कीमत पर खरीदा गया। पता है क्यों?
न्यूज एजेंसी ‘रॉयटर्स’ के मुताबिक, बेल्जियम की इस दो वर्षीय मादा कबूतर का नाम न्यू किम है, जिसे रिकॉर्ड 19 लाख डॉलर में बेचा गया। पहले इसे 237 डॉलर पर नीलामी के लिए रखा गया था। लेकिन एक चीनी व्यक्ति ने इसे 19 लाख डॉलर (14 करोड़ 15 लाख रुपये से ज्यादा) में खरीद लिया। इस रेसर कबूतर को पालने वाले कुर्त वाउवर और उनका परिवार यह खबर सुनकर हैरान थे।
कबूतर, न्यू किम ने कई प्रतियोगिताएं जीती, जिसमें ‘नैशनल मिडल डिस्टेंस रेस’ भी शामिल है। उसके बाद से वह रिटायर हो गई। रेसिंग कबूतर 10 साल की उम्र होने तक बच्चे पैदा कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि न्यू किम को उसके नए मालिक प्रजनन के लिए इस्तेमाल करेंगे। बता दें, पिछले कुछ वर्षों से चीन में कबूतरों की रेस काफी पॉपुलर हो रही है।
हालांकि, नीलामी करने वाली संस्था ‘पीपा’ के सीईओ निकोलास ने कहा, ‘ये रिकॉर्ड कीमत अविश्वसनीय है क्योंकि ये एक मादा कबूतर है। अकसर नर कबूतर की कीमत ज्यादा होती है क्योंकि वे ज्यादा बच्चे पैदा कर सकता है।’ निकोलास के मुताबिक, बेल्जियम में करीब 20 हजार कबूतर पालक रहते हैं।
बता दें, इससे पहले का रिकॉर्ड अरमांडो नाम के 4 वर्षीय नर कबूतर के नाम था जो 14 लाख डॉलर में बिका था। इस रेसिंग चैंपियन कबूतर को कबूतरों का ‘लुईस हैमिल्टन’ भी कहा जाता था, जिसे रिटायर होने के बाद 2019 में बेचा गया था। अरमांडो की तरह न्यू किम को खरीदने के लिए दो चीनी खरीददारों ने एक से बढ़कर एक बोली लगाई। न्यू किम जैसे रेसिंग कबूतर 15 सालों तक जी सकते हैं।
You may also like
4 Dead in Delhi as Tree Collapses on Room During Storm; Multiple Weather-Related Incidents Reported
ईरानी गिरोह की महिला डॉन मेफेड्रोन की तस्करी करते पकड़ी गई
भारतीय नौसेना ने अरब सागर में पूर्ण पैमाने पर युद्ध अभ्यास किया
Nay और Merchant Nay में क्या है अंतर? किसमें मिलती है ज्यादा सैलरी 〥
जीएसटी राजस्व 2.37 लाख करोड़ रुपये