बिहार में एक दिल दलहाने वाला मामला सामने आया है. प्रेमी के बेवफाई कर दूसरी लड़की से शादी करने की खबर से प्रेमिका बौखला गई और उसने अपने प्रेमी की नई नवेली दुल्हन पर हमला बोल दिया. उसने पहले तो दुल्हन के बाल काट दिए और फिर उसकी आंखों में फेवीक्विक डाल दिया. मंगलवार देर रात इस घटना की सूचना मिली. लड़की अपने प्रेमी गोपाल राम की शादी से नाराज थी.
शादी समारोह के बाद गोपाल राम अपनी पत्नी और अन्य रिश्तेदारों के साथ अपने मोरा तालाब गांव लौट आए. प्रेमी की शादी से गुस्साई प्रेमिका, जो गोपाल राम की बहन का दोस्त भी है, वह उसने उनके घर में एक दोस्त के तौर पर प्रवेश किया. परिवार के अधिकांश सदस्यों के थकान के कारण सो जाने के बाद उसने बेडरूम में प्रवेश किया और नवविवाहिता के बाल काट दिए. इसके बाद उसने उसकी आंखों में फेवीक्विक डाल दी.
पीड़िता दर्द में चिल्लाती रही, जिससे परिवार के अन्य सदस्य जाग गए. इसके बाद लड़की भागने की कोशिश करने लगी, मगर परिवार के सदस्य उसे पकड़ने में कामयाब रहे. आरोपी लड़की को रातभर बंधक बनाकर पीटा गया. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्होंने लड़की को पुलिस के हवाले कर दिया.
एक अधिकारी ने कहा, ‘पीड़िता इस समय गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण बिहार शरीफ के सदर अस्पताल में भर्ती है. हो सकता है कि वह अपनी आंखों की रोशनी खो दे. उसकी हालत फिलहाल स्थिर है.’ घटना की जानकारी मिलते ही नालंदा के पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था) संजय कुमार गांव पहुंच घटना की जानकारी ली. संजय कुमार ने बताया कि दोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए पुलिस गांव में डेरा डाले हुए है.
You may also like
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 134 रनों का मामूली लक्ष्य
Indian Navy Successfully Tests MIGM Missile Amidst Rising Tensions with Pakistan — Here's What Makes It a Game-Changer
डीएसटी की व्यापक समीक्षा बैठक, स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए डीप टेक पर दिया गया जोर
खड़ी ट्रक में घुसी बस, हेल्पर की मौत, दस लोग घायल
कोरबा : सुशासन तिहार अंतर्गत तृतीय चरण में समाधान शिविर का आयोजन