दूल्हे का काला रंग होने की वजह से दुल्हन ने न सिर्फ शादी से इनकार कर दिया बल्कि घर छोड़कर भी फरार हो गई. जिसके बाद लड़की की मां ने बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है.
मामला बांका के रजौन प्रखंड के एक गांव की है. लड़की की मां ने रजौन थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. लड़की की मां ने बताया कि उसकी बेटी की शादी तय हो गई थी. पर लड़की ने लड़के का फोटो देखकर शादी करने से इंकार कर दिया, क्योंकि लड़के का रंग काला था.
हमने उसे समझाने का प्रयास किया था, पह वह राजी होने का नाम ही नहीं ले रही थी. बार-बार समझाने पर वह चुप हो गई. इसके बाद रात घर से बाहर निकल कर कहीं चली गई. हमने उसे बहुत खोजा पर कहीं उसका पता नहीं चल सका.
जिसके बाद महिला ने रजौन पुलिस से बेटी की बरामदगी की गुहार लगायी है. पुलिस मामला दर्ज कर लड़की की तलाश में जुट गई है
You may also like
सांसे रोक देने वाले मैच में LSG ने RR को दी मात, जायसवाल और सूर्यवंशी की पारी गई बेकार
जालौन में प्रेम प्रसंग के बाद युवती के परिजनाें ने की जबरन शादी
अविवादित वरासत के प्रकरण को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाये: मंगला प्रसाद सिंह
पानीपत की कॉटन फैक्ट्री में आग, चालक जिंदा जला
ओडिशा : सुदर्शन पटनायक को 'सैंड मास्टर अवार्ड' मिलने पर सीएम माझी ने किया सम्मानित