भदोही जिले के कोइरौना थानाक्षेत्र में 21 वर्षीय एक युवक को अपने दोस्त की पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने एवं उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
भदोही जिले के कोइरौना थानाक्षेत्र में 21 वर्षीय एक युवक को अपने दोस्त की पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने एवं उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उसने बताया कि आरोपी पर 19 वर्षीय नवविवाहिता के साथ बलात्कार, जबरन वसूली और आपराधिक बल का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया है.
पुलिस के अनुसार, आरोपी जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को सोमवार शाम को गिरफ्तार किया गया और स्थानीय अदालत में पेश किया गया.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि विवाहिता ने दो को लोक शिकायत सुनवाई के दौरान उन्हें प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई थी. मांगलिक के मुताबिक इस संबंध में न्याय संहिता की धारा 64 (दुष्कर्म) के तहत मामला दर्ज कर जांच की गई.
पुलिस के मुताबिक 19 वर्षीय युवती की पिछले वर्ष शादी हुई थी और वह शादी के कुछ दिन बाद ही अपने मायके आ गई थी, जहां उसके पति के दोस्त सावन कुमार ने छत पर नहाते समय चुपके से उसका वीडियो बना लिया.
पुलिस के अनुसार फिर सावन वीडियो के जरिए पीड़िता को ब्लैकमेल कर उसके साथ बलात्कार करने लगा और उससे पैसे भी ऐंठने लगा.
मांगलिक ने बताया कि दर्ज मामले की विवेचना के बाद सबूतों के आधार पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला तब्दील किया गया और आरोपी सावन कुमार को सोमवार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
You may also like
Pakistan Violates Ceasefire Again Along LoC in Kupwara, Uri and Akhnoor Sectors
Avoid These 5 Financial Mistakes at Age 50—Start Planning Today
भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए एयरस्पेस किया बंद, उठाया एक और सख्त कदम
घर का आधा हिस्सा पंजाब तो आधा हरियाणा में, बिजली कनेक्शन लेने को बनवानी पड़ी बीच में दीवार 〥
ईडी ने मध्य प्रदेश में छापेमारी की