कर्नाटक के मैसूर से हत्या का एक मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी. महिला ने पति को जहर दे दे दिया. पुलिस ने पति की हत्या करने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या का ये मामला जिले के हुनसूर तालुका के चिक्काहेज्जुर का बताया जा रहा है. मृतक की पहचान वेंकटस्वामी (45) के रूप में हुई है. आरोपी महिला का नाम सल्लापुरी है.
हुनसूर ग्रामीण पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पत्नी ने थाने में शिकायत की थी कि वो और उसका पति धान के खेत में काम कर रहे थे. फिर अचानक पति लापता हो गया. पिछले सोमवार को गांव में एक बाघ देखा गया था. आरोपी महिला ने पुलिस के सामने नाटक किया कि बाघ उसे मारकर घसीट ले गया. इसके बाद पुलिस ने वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर इस मामले की गहन जांच की.
पूछताछ के दौरान पत्नी ने उगली सच्चाईहालांकि जांच में किसी जानवर का कोई निशान नहीं मिला.इसके बाद पुलिस को शक हुआ तो उसने आरोपी महिला के घर की तलाशी ली. उसी दौरान पुलिस को वेंकटस्वामी का शव घर के पीछे खाई में मिला. इसके बाद महिला से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान वेंकटस्वामी की पत्नी सल्लापुरी ने असली सच्चाई उगल दी. आरोपी सल्लापुरी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया.
हत्या के बाद बाघ के हमले की कहानी इसलिए सुनाईपूछताछ में आरोपी सल्लापुरी ने बताया कि उसके पति वेंकटस्वामी की मौत बाघ के हमले से नहीं हुई, बल्कि उसने ही अपने पति को जहर देकर मार दिया. आरोपी महिला ने पुलिस को पति की हत्या की जो वजह बताई वो तो बेहद चौंकाने वाली थी. महिला ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पति की हत्या करके बाघ के हमले वाली कहानी सिर्फ इसलिए सुनाई, ताकी उसको लाखों रुपये का मुआवजा मिल जाए.
You may also like
मात्र 312 रुपए के` लिए 41 वर्षों तक कोर्ट के लगाती रही चक्कर 11 जज भी नही दिलवा पाए इंसाफ
टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
जीएसटी सुधारों से एमएसएमई में ग्रोथ और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे : केंद्र
बरेली में चाची ने भतीजे की हत्या की, जमीन विवाद बना कारण
बांग्लादेश: छात्र संघ चुनाव में एक हफ़्ते के भीतर इस्लामी संगठन की दूसरी बड़ी जीत