High Court Transferred Assistant Engineer : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की एक महिला की 10 किलोमीटर दूर तबादला हुआ तो वो हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट पहुंच गई। उसे उम्मीद थी कि वो कोर्ट में केस जीत जाएगी और उसे मनचाही जगह पोस्टिंग मिल जाएगी। लेकिन महिला को हाईकोर्ट ने फटकार लगाई और उसकी याचिका को खारिज कर दिया। हाईकोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि महिला का तबादला ऐसी जगह किया जाए जहां पर उसने कभी सेवाएं न दी हो।
मामला मंडी जिले का है। जहां जल शक्ति विभाग की सहायक अभियंता अंजु देवी मंडी जिले के बग्गी में तैनात थी। उसका तबादल बग्गी से 10 किमी दूर तबादला सुंदरनगर हुआ था। उसकी जगह विनय कुमार को बग्गी ट्रांसफर किया गया था। लेकिन अंजू को ये मंजूर नहीं था और उसने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। अंजु देवी ने कोर्ट से कहा कि बग्गी में उसकी पोस्टिंग को अभी दो साल ही हुए थे, ऐसे में उसका ट्रांसफर रद्द किया जाये।
High Court Transferred Assistant Engineer : हाईकोर्ट ने इन्हें फटकार लगाते हुए याचिका खारिज कर दी और साथ ही आदेश दिए कि उनका तबादला ऐसी जगह किया जाए, जहां पर उन्होंने कभी सेवाएं नहीं दी हो। हाईकोर्ट के आदेशों पर अब अंजू देवी का तबादला मंडी के सुंदरनगर के बग्गी से लगभग 300 किमी दूर किन्नौर के Reckong Peo कर दिया गया है। हाईकोर्ट ने कहा कि महिला अधिकारी को यूओ नोट के तहत पहले भी अपने मनपसंद स्टेशन पर तैनाती मिली है।
You may also like
छात्राओं को ब्लैकमेल करके करता था दुष्कर्म, चपेटे में आया काउंसलर, आदतें सुन सब रहे गए हैरान ♩
नेपाली छात्रा नहीं है पहली, ये 3 लड़कियां भी गलत लड़के के प्यार में पड़ गंवा चुकी हैं जान, कहानी जान कांप जाएगी रूह ♩
स्वप्न शास्त्र: अगर सपने में दिखें ये चीजें तो बदल जाएगी आपकी किस्मत
Pahalgam Attack में शहीद नीरज का पार्थिव शरीर पहुंचा जयपुर! अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब, नम आंखों से नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
छतरपुर में 8 साल की बच्ची की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार