टीम इंडिया ने एशिया कप में शानदार जीत दर्ज की तो भारत में जमकर जश्न मनाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई दी, लेकिन राहुल गांधी का नाम गायब था. लोग उनका सोशल मीडिया हैंडल खंगाल रहे थे. ट्वीट कर पूछ रहे थे कि आखिर राहुल गांधी टीम इंडिया को बधाई क्यों नहीं दे पाए. अब सामने आ गया कि इसका असल कारण कुछ और था. पता चला कि राहुल गांधी फिलहाल भारत में नहीं हैं. वे इस समय कोलंबिया के बॉगोता में हैं और अपने विदेश दौरे पर व्यस्त हैं. यही वजह है कि वह तुरंत टीम इंडिया को बधाई नहीं दे सके.
कोई राजनीति नहीं, बस यात्रा और व्यस्त कार्यक्रम. वैसे सोशल मीडिया पर लोग मजाक में कह रहे हैं – राहुल भी टीम इंडिया का फैन हैं, बस अभी थोड़ी देर इंडिया से दूर हैं. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने ट्वीट किया कि टीम इंडिया की जीत पर बधाई जरूर मिलेगी, लेकिन लगता है कि राहुल गांधी अभी इंडिया में नहीं हैं. दरअसल, विदेश यात्रा के कारण कई बार नेताओं को तुरंत प्रतिक्रिया देना मुश्किल हो जाता है. और शायद यही राहुल गांधी के साथ भी हुआ होगा. यही वजह है कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट खामोश है.
इस बीच, फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम पर लोग जीत की तस्वीरें, वीडियो और मीम्स शेयर कर रहे हैं. पीएम मोदी, अन्य केंद्रीय और राज्य नेताओं ने टीम इंडिया को तुरंत बधाई दी और इसे राष्ट्रीय गर्व का प्रतीक बताया. टीम इंडिया ने सिर्फ मैच जीता ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 8वीं जीत भी दर्ज की. यह जीत देशभर में लोगों के लिए उत्साह और गर्व का कारण बन गई. स्टेडियम में चीयरिंग, घरों में मिठाइयां और सोशल मीडिया पर वायरल कमेंट्स हर जगह यही चर्चा है कि भारत ने फिर से अपनी ताकत दिखाई.
You may also like
240 घंटे की रेड, पैसे गिनते-गिनते थक गए अधिकारी! ₹351.8 करोड़ कैश ने मचाया हड़कंप, जानें पूरा मामला
कोरबा में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित
कोरबा : गांधी के स्वदेशी संदेश के साथ लाल मैदान पर लगाई गई खादी एवं हस्तनिर्मित वस्त्रों की प्रदर्शनी
Bigg Boss 19 LIVE: फरहाना ने अशनूर को कहा पाखंडी और उठाए परवरिश पर सवाल, अभिषेक पर फेंका पानी तो जमकर हुआ बवाल
माता-पिता के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर 15 दिन तक बेटी के साथ दरिंदगी करता रहा किरायेदार, 17 गवाह और 53 डॉक्यूमेंट के बाद हुई 20 साल की सजा