Rajasthan News : बीकानेर-लालगढ़ रेलवे ट्रेक को जल्द ही दोहरीकरण किया जाएगा जो बीकानेर शहर के बीच से गुजरेगा। इस रेलवे ट्रेक जो लगभग 11 किलोमीटर लंबा है के दोहरीकरण की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाई गई है जिसका मूल्य 265.78 करोड़ रुपये है।
साथ ही बीकानेर से अनूपगढ़ तक लगभग तीन दशक से चल रही रेल लाइन बनाने की मांग भी अब पूरी हो सकती है। रेलवे बोर्ड को भी डीपीआर भेजा गया है। दोनों कार्यों को बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद शुरू किया जा सकेगा। नई रेल लाइन को बीकानेर से अनूपगढ़ तक बिछने से सैकड़ों गांवों के लोगों को लाभ होगा।
बीकानेर से अनूपगढ़ तक करीब 185 किलोमीटर की एक रेलवे लाइन बिछानी है। इनमें बीकानेर से अनूपगढ़ तक 2277.24 करोड़ रुपये की डीपीआर लागत शामिल है। नई लाइन भी शामिल है जो रोजड़ी से खाजूवाला 55 किमी है। रेलवे ने 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक ट्रेक बिछाने का डीपीआर बनाया है।
डबल ट्रैक से बढ़ेगी ट्रेनों की संभावना
लालगढ़-बीकानेर डबल ट्रेक बनने पर बीकानेर से कई नई ट्रेनों चलने की संभावना बढ़ जाएगी। मंडल का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है। दोहरीकरण से लंबी दूरी की ट्रेनों को चलाना आसान होगा। सिग्नल के इंतजार में ट्रेनों को स्टेशन पर खड़ा नहीं रखना पड़ेगा।
डीपीआर बोर्ड को भेजी
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि अनूपगढ़-बीकानेर नई लाइन और लालगढ़-बीकानेर और नारनौल-फुलेरा रेलवे मार्गों का दोहरीकरण कार्य डीपीआर रेलवे बोर्ड को भेजा गया है।
You may also like
मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में छिपाई जा रहा सच्चाई, ममता सरकार की कार्यप्रणाली उजागर : अधीर रंजन चौधरी
कोहली और पडिक्कल के 'विराट' अर्धशतकों से आरसीबी ने पंजाब किंग्स से लिया बदला
बिहार : पीएम मोदी के मधुबनी दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
आप चुनाव आयुक्त नहीं मुस्लिम आयुक्त थे... बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे पूर्व CEC कुरैशी पर साधा निशाना
स्कूटी सवार दो युवतियों के साथ बाइक सवार ने की छेड़खानी