फरीदाबाद | सब्जी ले लो सब्जी. फरीदाबाद की सड़कों पर सब्जी बेचते- बेचते यह शख्स चंद दिनों में ही करोड़ों रूपए का आदमी बन गया था. मात्र 6 महीने में उसके बैंक खाते में 21 करोड़ रूपए आ चुके थे. उसका नेटवर्क चीन, हांगकांग और सिंगापुर तक फ़ैल चुका था. 40 वर्षीय ऋषभ शर्मा नाम का यह शख्स सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन- पोषण कर रहा था लेकिन कोरोना काल में सबकुछ बंद हो गया तो खाने के लाले पड़ गए. फिर उसने पैसे कमाने की वो राह चुनी जिसका अंत बेहद ख़तरनाक था.
कोरोना काल में सब्जी बेचने का धंधा बंद हुआ तो इस शख्स के शातिर दिमाग में एक ख़तरनाक प्लानिंग तैयार होने लगी. इस प्लानिंग में उसे एक दोस्त का सहारा मिला और इन दोनों ने मिलकर एक होटल की वेबसाइट तैयार की. होटल को नाम दिया गया मैरियट बॉनवॉय होटल. हकीकत में ऐसा कोई होटल था ही नहीं लेकिन वेबसाइट में ये एक बेहद आलीशान विदेशी होटल नजर आता था. वेबसाइट इतनी अट्रैक्टिव थी कि कोई भी धोखा खा जाए.
ऋषभ शर्मा का अगला कदम था कि कैसे लोगों को इस वेबसाइट के जरिए अपने जाल में फंसाया जाए. इसने इधर- उधर से लोगों के फोन नंबर इक्कठा किए. कोरोना काल का था तो ज्यादातर लोग अपने घरों में ही कैद थे. लोगों की नौकरियां जा चुकी थी. खाली वक्त और पैसों की कमी ने लोगों की सोचने- समझने की शक्ति काफी कम कर दी थी. बस इसी का फायदा उठाया इस शातिर सब्जी वाले ने और लोगों से पर्सनली फोन पर वेबसाइट के बारे में बताया. इसने बताया कि ये अगर वो इस होटल की तारीफ में अच्छे रिव्यू लिखेंगे तो उन्हें बदले में 10 हजार रुपये मिलेंगे.
लोगों का जाल में फंसना शुरूपेड रिव्यू के नाम पर लोग इस तरह उसके जाल में फंसना शुरू हो गए. ये लोगों को 10 हजार रूपए भी देता. लोगों का ऋषभ पर भरोसा भी बढ़ने लगा. अब इसने लोगों के दिमाग में पैसा कमाने का ये तरीका डाला. ये तरीका था इस होटल में इनवेस्ट करने का. लोग इसकी बातों में आने लगे और नए कस्टमर भी जुड़ने लगे क्योंकि इस वेबसाइट के काफी अच्छे रिव्यूज थे. लोगों को कहीं भी कोई फर्जीवाड़ा नहीं लगा. अब इसके पास काफी पैसा आ चुका था और न सिर्फ फरीदाबाद, दिल्ली और गुड़गांव बल्कि देश के कई शहरों में लोग इसके जाल में फंस चुके थे.
विदेशों से जुड़ने लगे तारऋषभ ने विदेशों के साइबर क्रिमिनल्स से भी दोस्ती करनी शुरू कर दी. चीन, सिंगापुर में इसने कई कंपनियों से संपर्क किया जो भारत में साइबर क्राइम फैलाने का काम करती हैं. ये उनके साथ मिलकर काम करने लगा. कई शहरों में इसके एजेंट फैले हुए थे. जो लोगों को पेड रिव्यू के नाम पर वेबसाइट से जोड़ते थे और फिर उनसे धीरे- धीरे पैसे ऐंठते थे. ये पैसा हवाले के जरिए विदेशों तक भी जाता था और ऋषभ के अकाउंट में भी आता था. इस तरह देखते ही देखते ऋषभ करोड़पति बन बैठा और लग्जरी जिंदगी का सुख भोगने लगा.
वैसे तो ऋषभ के नाम पर अलग- अलग शहरों में कई शिकायतें दर्ज हो चुकीं थीं लेकिन अब तक ये पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा था. इसी बीच इसने देहरादून के एक शख्स को भी अपने जाल में इसी तरह फंसाया. पहले पेड रिव्यू और फिर होटल में पैसा लगाकर दोगुना रिटर्न की गारंटी. ये उस शख्स से 20 लाख रुपये ले चुका था लेकिन बाद में ये गायब हो गया. देहरादून के इस शख्स ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने जांच शुरू की तो इस रैकेट के तार दूर- दूर तक जुड़ते नजर आए. कई राज्यों की पुलिस उसे ढूंढ रही थी.
पुलिस ने इसके बारे में जानकारी इकट्ठा की तो पता चला कि ये इन दिनों गुरुग्राम में रह रहा है. इसका बैंक अकाउंट भी गुरुग्राम के एक बैंक में ही है. पुलिस ने छापा मारा और पिछले हफ्ते इसे गिरफ्तार किया गया. इसके अकाउंट में 21 करोड़ रुपये होने की जानकारी मिली है. अब पुलिस जांच कर रही है कि विदेशों में किस- किस से इसके तार जुड़े हुए थे और किन लोगों को ये होटल के नाम पर ठग चुका है.
You may also like
Health Tips- इन लोगो को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए कच्चा लहसुन, जानिए इनके बारे में
India Vs Pakistan War Live: यह बेहद कायरतापूर्ण और निंदनीय है; पूर्व सांसद विनायक राउत की टिप्पणी
भारत और पाकिस्तान तत्काल और पूर्ण संघर्षविराम पर सहमत, किसने क्या कहा?
India-Pakistan Attacks: पाकिस्तान में 7 जगहों पर काम पूरा…; सोफिया कुरैशी ने सीधे फोटो दिखाया
दांतों में लगे कीड़ों ने कर रखा है परेशान, तो किचन में इन चीजों का करें इस्तेमाल, सिर्फ मिनट होगा कमाल !!/ ˠ