Father Raped his 4 Year Old Daughter
Father Raped his 4 Year Old Daughter: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक कलयुगी पिता ने चार साल की बेटी को हवस का शिकार बनाया है. वारदात के बाद आरोपी चुपचाप फरार हो गया. वहीं सुबह जानकारी होने पर बच्ची की मां ने उसे अस्पताल पहुंचाया. इस संबंध में पीड़ित मां ने अपने ही पति के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला गाजीपुर में भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात का है.
बच्ची की मां ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि शुक्रवार की रात में पूरा परिवार खाना खाकर सो गया था. वह खुद अपनी बेटी को साथ लेकर अपने पति के साथ सोई थी. शनिवार की सुबह जब वह सोकर उठी तो देखा कि उसका पति गायब था. इसके बाद बेटी को देखा तो उसके प्राइवेट पार्टस से ब्लीडिंग हो रही थी. पूरा बिस्तर खून से भीग गया था. वह तुरंत अपनी बेटी को नहला धुलाकर अस्पताल ले आयी. जहां आशा ने उसे पुलिस में जाने की सलाह दी.
बच्ची मेडिकल कॉलेज में भर्ती
आशा के यह कहने पर बच्ची की मां को समझ नहीं आया. उसने पूछा कि ऐसा क्या हो गया तो आशा ने बताया कि बच्ची के साथ रेप का प्रयास हुआ है. यह सुनते ही पीड़ित मां का माथ ठनका और उसे समझ में आ गया कि उसका पति क्यों फरार है. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पीड़ित बच्ची को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. वहीं पुलिस टीम आरोपी पिता की भी तलाश में जुट गई है.
सेफ वार्ड में हो रहा बच्ची का इलाज
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आनंद मिश्रा के मुताबिक सर्जन की एक टीम बच्ची का इलाज कर रही है. उन्होंने बताया कि बच्ची को लगातार ब्लीडिंग हो रही थी. इसलिए इलाज शुरू करने से पहले ब्लीडिंग रोकना जरूरी था. अब उसका इलाज शुरू कर दिया गया है. बच्ची फिलहाल खतरे से बाहर है. उसे सेफ वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. उधर, पीड़ित बच्ची की मां का कहना है कि उसे अब तक विश्वास नहीं हो रहा कि एक बाप कैसे अपनी बेटी के साथ हैवानियत कर सकता है.
You may also like
अमेरिकी हवाई हमलों के एक महीने में यमन में 123 नागरिकों की मौत, हूती नियंत्रित स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी
भारत-उज्बेकिस्तान की सेनाएं करेंगी आतंकवाद विरोधी अभियानों का संयुक्त अभ्यास
श्रेयस अय्यर को मार्च के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया
Rajasthan: खाचरियावास के आवास पर ED की कार्रवाई से कोई अचंभा नहीं, कांग्रेस नेताओं को किया जा रहा टारगेट
बंगाल हिंसा पर सीएम योगी की दो टूक, 'दंगाइयों का इलाज ही डंडा है, लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले'