Himachali Khabar
नाथूसरी चौपटा अनाज मंडी में शनिवार शाम देर शाम को जिला प्रशासन के अधिकारी स्टॉक का मिलान करने पहुंचे। अधिकारियों की आई टीम को देखकर आढ़तियों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार अनाज मंडी में मार्केट कमेटी के सचिव विरेंद्र सिंह, डीएफएससी मुकेश कुमार, हेफेड के डीएम मांगेराम बैनीवाल व अन्य अधिकारी पहुंचे। अधिकारियों की टीम ने अनाज मंडी में सरसों के स्टॉक का मिलान किया। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । सरसों का स्टॉक सही मिला। मार्केट कमेटी के सचिव विरेंद्र सिंह ने बताया कि अनाज मंडी में सरसों का स्टॉक जांचा गया। जो सही पाया गया।
अनाज मंडी में एक मई को हुई थी सीएम फ्लाइंग की रेड,एक लाख जुर्माना
चौपटा अनाज मंडी में एक मई को भी सीएम फ्लाइंग द्वारा छापेमारी की गई। सीएम फ्लाइंग की टीम द्वारा मंडी में आई सरसों के स्टॉक का मिलान किया गया। इस दौरान टीम को 1100 क्विंटल सरसों अधिक मिली, जिस पर टीम ने 7 आढ़तियों पर एक लाख रुपये जुर्माना किया। जानकारी के अनुसार अनाज मंडी में सीएम फ्लाइंग की टीम मार्केट कमेटी के सचिव विरेंद्र सिंह, वेयर हाउस के इंचार्ज भीमसेन, सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एएसआई सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पहुंची। टीम ने अनाज मंडी के अंदर आई सरसों की जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान टीम ने सभी दुकानों के बाहर डाली गई सरसों का स्टॉक जांचा तो टीम को सरसों स्टॉक से अधिक मिली। इस पर टीम ने 7 आढ़तियों पर एक लाख रुपये जुर्माना लगाया। इसी के साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई।
You may also like
'जेल में हो गई पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की हत्या'- आग की तरह फैल रही खबर….
कुत्ता करता था ये गंदी हरकत, बीवी की शिकायत के बाद पति ने किया ये काम; देखें वीडियो!….
जिस राफेल ने आतंकियों को पहुंचाया जहन्नुम, वो एक मिशन में कितना तेल खर्च करता है?….
अलर्ट और ब्लैकआउट के बीच मिली लावारिस कार, डेढ़ घंटे से स्टार्ट थी गाड़ी….
सीजफायर से खुश नहीं हैं ओवैसी, कहा - पहलगाम के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई...