Next Story
Newszop

महाकाल मंदिर दर्शन करने आई थी दुल्हन, परिवार की नजर हटते ही हुई गायब, 4 दिन पहले ही हुई थी शादी, जब घर पहुंच दूल्हा तो ㆁ

Send Push

उज्जैन के महाकाल मंदिर में अनोखी घटना घटी. यहां दुल्हन ने अपने पति को ऐसा चकमा दिया कि उसके होश उड़ गए. यही नहीं, सब जगह तलाश कर जब वह घर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए. जानें हैरान करने वाली घटना…

आजकल लुटेरी दुल्हन के जरिए ठगी के कई मामले सामने आ रहे हैं. शादी करवाने के नाम पर पहले भोले-भाले लोगों को फंसाना. फिर मुंह मांगे रुपये न मिलने पर दुल्हन को गायब कर लोगों के साथ ठगी करना. कुछ इस तरह की घटना उज्जैन में भी घटी. लेकिन, यहां ये घटना महाकाल के मंदिर में घटी.

दरअसल, लुटेरी दुल्हन तब युवक को छोड़कर भाग गई, जब वह महाकाल से उज्जवल भविष्य की कामना कर रहा था. उज्जैन के पास कालियादेह महल क्षेत्र के उंटेसरा गांव के रहने वाले सीताराम ने बताया कि उनके एक परिचित प्रहलाद टिपानिया ने शादी के लिए बैतूल की युवती बताई थी. युवती के परिवार वालों को शादी के लिए 1 लाख 70 हजार रुपये भी दिए. उसके बाद युवती चार दिन बाद ही गायब हो गई.

उज्जैन में किसी के यहां भी जब कोई मांगलिक कार्य होता है, तब वह भगवान महाकाल राजा को धन्यवाद देना नहीं भूलता. ऐसे ही महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए यह नवविवाहित जोड़ा भी महाकाल मंदिर पहुंचा था. दुल्हा-दुल्हन मंदिर में दर्शन के लिए कतार में खड़े थे. इस दौरान दुल्हन ने बाथरूम जाने का बहाना कर पति सीताराम को लाइन में अकेले छोड़ दिया. दुल्हन के न लौटने पर पति परेशान हो गया. वह घबराया हुआ घर पहुंचा. घर पहुंचने पर उसके होश उड़ गए.

सीताराम ने बताया कि पत्नी को उन्होंने खूब ढूंढा. मंदिर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन जाकर तलाशा. बाद में अपने घर पहुंचे. देखा तो 10 हजार रुपये कैश और सोने के जेवर गायब थे. शादी करवाने वाले रिश्तेदार प्रहलाद टिपानिया से बात की. उसने कहा कि उसे नहीं पता कहां गई. सीताराम का कहना है कि उन्होंने रिश्तेदार पर विश्वास कर युवती से शादी की थी. मुझे तो युवती का घर तक नहीं पता. पीडित ज़ब सब जगह से निराश हो गया तो उसने जनसुनवाई में अधिकारियों से मदद कि गुहार लगाई.

पीड़ित का कहना है कि संजना उसके घर चार दिन तक रुकी. चार दिन में चार लाख का चूना लगाकर फरार हो गई. पीड़ित पक्ष का कहना है कि दलाल प्रहलाद के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि इस पूरे गिरोह का पता चल सके. प्रह्लाद ने जिन लोगों के मोबाइल नंबर दिए थे, वह भी संजना के फरार होने के बाद बंद हैं. पीड़ित ने बताया कि 6 अगस्त को आष्टा में बैतूल की रहने वाली संजना धुर्वे से शादी हुई थी. शादी के 4 दिन बाद 10 अगस्त को पत्नी संजना चार लाख का गहना और कैश लेकर फरार हो गई.

Loving Newspoint? Download the app now