सागर। Sagar BJP councillor Naeem Khan: मध्य प्रदेश के सागर में युवती ने दो दिन पहले बीजेपी पार्षद नईम खान पर जबरन निकाह के दबाव का आरोप लगाया था। 25 साल की युवती ने 60 साल के पार्षद के खिलाफ कपड़े फाड़ने, बंधक बनाने और जबरन ले जाने की शिकायत की थी।
जिसके बाद पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इस मामले पर उन्होंने जवाब देते हुए पीड़िता को अपनी पत्नी बताया। वहीं लोग उस वक्त हैरान हो गए जब वही लड़की उनकी गाड़ी में बैठकर आराम से घर निकल गई।
मंगलवार को नईम खान युवती के साथ महिला थाने पहुंचे। थाने से बाहर निकलते वक्त जब उनसे इस मामले को लेकर सवाल किया तो उन्होंने इसे पारिवारिक मामला बताते हुए कहा कि यह निपट गया है।
जबरन निकाह का दवाब डालने के आरोपों पर उन्होंने कहा, ‘वह तो मेरी पहले से ही पत्नी है।’ इतना कहते ही वही युवती के साथ मोटरसाइकिल में निकल गए।
‘मैं चीखती रही, मेरे कपड़े फाड़ दिए, पूरी रात परेशान किया’, 60 साल के BJP पार्षद पर 25 साल की युवती का गंभीर आरोप, कहा- 4 दिनों तक बंधक बनाकर…
इस घटनाक्रम के बाद कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होती रही। जिसमे पार्षद नईम के साथ युवती दिखाई दे रही है। उल्लेखनीय है कि युवती ने सागर एसपी को दिए आवेदन की खबर के बाद सागर बीजेपी जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी ने पार्षद नईम खान को नोटिस जारी किया था। जिसमें दो दिन में उपस्थित हो कर जवाब देने का उल्लेख है।
नोटिस के बाद पार्षद युवती के साथ न केवल नजर आए बल्कि उसे अपनी पत्नी बता रहे हैं। हालांकि शिकायत के बाद अब जब पीड़ित युवती पार्षद नईम खान के साथ दिखाई तो जरूर दी लेकिन उसका पक्ष अभी सामने नही आ पाया है।
यह है पूरा मामला
शहर के लाजपतपुरा वार्ड से भाजपा पार्षद नईम खान पर बीते दिनों एक युवती ने बंधक बनाकर मारपीट करने और जबरन निकाह करने का दवाब डालने के गंभीर आरोप लगाए थे। युवती ने इसकी शिकायत एसपी कार्यालय पहुंचकर की थी।
You may also like
इधर नीतीश कुमार और अमित शाह मिले उधर NDA में सेट हो गया सीटों का फॉर्मूला? देखें आंकड़े!
Petrol Diesel Price: 20 सितंबर को देश के महानगरों और राजस्थान में क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम
IND vs OMA: सूर्या ने क्यों बोला मैं तो Rohit Sharma बन गया, दिमाग का उडा फ्यूज भूल गए अपने ही खिलाड़ियों के नाम, देखें VIDEO
High Paying Jobs: करोड़ों की कमाई वाली 10 नौकरियां, भविष्य में होगी भारी मांग
'मोदी युग' के बाद किसका राज? जानिए कौन नेता है सबसे मजबूत दावेदार ज्योतिष के अनुसार…!