Salman Khan: सलमान खान (Salman Khan) की फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा होती रहती है। वह रोजाना वर्कआउट करना नहीं भूलते। उनकी बॉडी देखकर लोग उनसे प्रेरणा लेते हैं. सलमान बिल्कुल फिट दिखते हैं लेकिन एक वक़्त वह एक ऐसी बीमारी का शिकार हो गए थे जिसमें उन्हें आत्महत्या करने का ख्याल आता था.
तो चलिए आगे जानते हैं सलमान खान को कौन सी बीमारी है जिसके कारण उन्होंने मौत के डर से अपनी करोड़ों की संपत्ति बांटने की सोच रहे?
इस बिमारी के शिकार हैं Salman Khanएक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान (Salman Khan) ने बताया था कि वह ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। इस बीमारी में उनके चेहरे की नसों में बहुत तेज दर्द होता था.
ट्राइजेमिनल न्यूरालजिया में अचानक से बहुत तेज दर्द होने लगता है. ये चुभने वाला दर्द होता है. सलमान को इतना दर्द होता था कि वो उसे बर्दाश्त नहीं कर पाते थे. ये दर्द बिजली का झटका लगने जैसा होता था।
अब कैसी है हालतइस बीमारी में सलमान खान (Salman Khan) को चिल्लाने और गुस्सा करने से मना किया गया था क्योंकि इससे उनके दिमाग की नस फटने का डर था। इस बीमारी के बारे में पता चलने के बाद सलमान अमेरिका चले गए और वहां सर्जरी करवाई। इस बीमारी को आत्महत्या रोग भी कहा जाता है।
इस बीमारी में दर्द इतना तेज होता है कि व्यक्ति दर्द के कारण आत्महत्या के बारे में सोचने लगता है क्योंकि इस दर्द को सहन करना बहुत मुश्किल होता है।आपको बता दें कि सलमान ने अमेरिका जाकर इस बीमारी के लिए नर्व सर्जरी करवाई थी, जिसके बाद अब वह ठीक हैं।
सलमान के प्रॉपर्टी पर किसका हकबॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की कुल 2900 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं और आइए आपको बताते हैं कि उनकी संपत्ति पर किसका हक होगा। खबरों की मानें तो सलमान खान अपनी संपत्ति को चार हिस्सों में बाटेंगे. जिसे वह अपने दो भाइयों अरबाज खान, सोहेल खान और बहनों अर्पिता, अलवीरा के नाम करेंगे। उनकी संपत्ति उनके भाई-बहनों में बराबर-बराबर बांटी जाएगी।
You may also like
जामुन की लकड़ी पानी की टंकी में डालने` के क्या फायदे होते हैं, आप भी जान लो Jamun Wood in Water Tank
78 रुपए से 2627 रुपए तक पहुंचा यह डिफेंस स्टॉक, प्रॉफिट बुकिंग के बाद फिर कर सकता है रैली, सरकार से नया ऑर्डर मिला
मप्र में दुग्ध उत्पादन को दोगुना करने के लक्ष्य को पूरा करने चलाया गया दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान
समृद्धि के शिखर पर माता-पिता, समाज और देश को कभी नहीं भूलें : राज्यपाल पटेल
मप्रः मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना बनी दक्ष आपूर्ति प्रबंधन का उदाहरण