देश की राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां तीन लोगों की हत्या कर दी गई, जिसमें एक महिला, एक पुरुष और एक युवक शामिल है. मृतकों की पहचान प्रेम सिंह (50), रजनी (45) और ऋतिक (24) के रूप में हुई है. दिल दहला देने वाली ये घटना दक्षिणी दिल्ली के मैदानगड़ी इलाके की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. यहां के सतबाड़ी खर्क गांव में हाउस नंबर 155 में एक दंपति और उसके दो बेटे रहते थे.
बुधवार को दिल्ली के सतबाड़ी खर्क गांव से पुलिस को एक घर में खून से लथपथ हालत में लोगों के पड़े रहने के बारे में पीसीआर कॉल मिली थी. पीसीआर कॉल में कॉलर ने बताया कि यहां पर एक लड़के ने अपना हाथ काट लिया है. घर में चाकू पड़ा है. बहुत सारा खून निकला हुआ है. मदद की जरूरत है. पीसीआर कॉल मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस घर के अंदर गई.
घर के भीतर का मंजर बहुत खौफनाक थापुलिस ने जब घर के भीतर का मंजर देखा तो वो हैरान रह गई. घर के भीतर का मंजर बहुत ही खौफनाक था. पहले फ्लोर पर प्रेम सिंह और उनके बेटे ऋतिक की लाश फर्श पर पड़ी थी. वहीं दूसरे फ्लोर पर रजनी की लाश पड़ी थी, जिनका मुंह बंधा हुआ था. एक बेटा सिद्धार्थ फरार है. सिद्धार्थ पर ही अपने माता-पिता और भाई की हत्या का आरोप लगा है.
आरोप है कि सिद्धार्थ ने चाकुओं से गोदकर और ईंट -पत्थर से कुचलकर अपने माता-पिता और भाई को मार डाला. फिर सिद्धार्थ इस जघ्नय वारदात तो अंजाम देने के बाद फरार हो गया. बहरहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने इस तीहरे हत्याकांड की जांच शुरू की. एफएसएल टीम और क्राइम टीम मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंची. घटनास्थल को सुरक्षित किया गया. फिर सबूत जुटाए गए. शवों की तस्वीरें खींची गईं.
स्थानीय लोगों ने क्या बताया?इसके बाद आगे की औपचारिकताएं पूरी की गईं. फिलहाल परिवार का चौथा सदस्य, सिद्धार्थ (उम्र 22-23 वर्ष) घर से गायब है. सिद्धार्थ की तलाश की जा रही है. स्थानीय लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ का मानसिक इलाज चल रहा था. घर की तलाशी के दौरान पुलिस ने सिद्धार्थ के इलाज के दस्तावेज और दवाइयां बरामद की हैं.
इन दस्तावेजों से पता चलता है कि पिछले 12 सालों से सिद्धार्थ का कई मानसिक स्वास्थ्य संस्थानों से इलाज करवाया जा रहा था. वह ओसीडी और आक्रामक व्यवहार का शिकार था. स्थानीय पूछताछ से यह भी पता चला है कि मानसिक समस्याओं के कारण वह अपने परिवार से ज्यादा प्यार नहीं करता था. शुरुआती जांच में ये भी पता चला है कि सिद्धार्थ ने किसी से कह दिया था कि उसने अपने परिवार को मार डाला है.
पुलिस ने क्या बताया?साथ ही सिद्धार्थ ने भी कहा था कि अब वो यहां नहीं रहेगा. घटना को लेकर पुलिस की ओर से बताया गया कि घर से बदबू आने के बाद पड़ोसियों की ओर से इसकी सूचना दी गई थी. यहां आने पर घटना के बारे में पता चला. तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. आगे की जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई है.
बता दें कि पिछले साल के मुकाबले दिल्ली में इस साल हत्या के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. हालांकि ये बढ़ोतरी बहुत मामूली है. देश की राजधानी में साल 2024 के पहले छह महीने में हत्या के 241 मामले सामने आए थे. वहीं इस साल यानी 2025 के पहले छह महीनों में हत्या के 250 मामले सामने आए हैं.
You may also like
उज्जैन में शनिचरी अमावस्या पर शिप्रा के त्रिवेणी घाट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, दान-पुण्य कर कमा रहे लाभ
उत्तराखंडः चमोली के थराली में टुनरी गदेरे में आई बाढ़ से तबाही, तहसील परिसर समेत कई घरों में भरा मलबा, दो लापता
BJP: शाह का बड़ा बयान, जेल जाने के बाद केजरीवाल ने दे दिया होता इस्तीफा तो नहीं पड़ती इस बिल की जरूरत
भिवानी में स्कूल शिक्षिका मनीषा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया गया, सीबीआई मामले की जांच करेगी
राजस्थान में बारिश का तांडव! 9 जिलों में स्कूल बंद, 11 जिलों में अलर्ट, राहत कार्यों के लिए आर्मी ने संभाला मोर्चा