आईसीसी महिला विश्व कप 2025 (ICC Womens World Cup 2025) अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चूका है. कल इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीम के बीच डी वाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम नवी मुंबई में खेला जाना है. साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने जहां पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) को शिकस्त देकर फाइनल में जगह पक्की की है, वहीं भारतीय टीम (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है.
ऐसे में भारत और साउथ अफ्रीका में से जो भी टीम फाइनल जीतेगी वो पहली बार विश्व विजेता बनेगी. आईसीसी महिला विश्व कप 2025 (ICC Womens World Cup 2025) जीतने वाली टीम के लिए प्राइज मनी का ऐलान किया जा चूका है, वहीं उपविजेता के लिए भी अच्छी खासी प्राइज मनी रखी गई है. टीम इंडिया इससे पहले 2 बार फाइनल में हार चुकी है.
आईसीसी ने किया ICC Womens World Cup 2025 के लिए प्राइज मनी का ऐलानआईसीसी ने महिला विश्व कप 2025 (ICC Womens World Cup 2025) के लिए अपनी प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है. आईसीसी ने महिला विश्व कप 2025 जीतने वाली टीम को 4.48 मिलियन डॉलर यानी करीब 39.7 करोड़ भारतीय रुपये देने का फैसला किया है. वहीं महिला विश्व कप 2025 हारने वाली टीम को 2.24 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी भारतीय रुपये में करीब 19.8 करोड़ की इनामी राशि दी जाएगी.
आईसीसी ने इसके अलावा सेमीफाइनल में शिकस्त खाने वाली इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम को भी अच्छी खासी सांत्वना राशि मिलने वाली है. आईसीसी ने महिला विश्व कप 2025 (ICC Womens World Cup 2025) का पहला और दूसरा सेमीफाइनल हारने वाली ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को 1.12 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 9.9 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
इसके अलावा बाकी की 4 टीमें जो लीग मैचों में हिस्सा ली थीं, उन्हें भी सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इन टीमों में न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें शामिल हैं, इन टीमों को 2.2 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिलेगी.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में शिकस्त देकर रचा था इतिहासभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला विश्व कप 2025 (ICC Womens World Cup 2025) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला डी वाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम नवी मुंबई में खेला गया था, जहां पर साउथ अफ्रीका और भारत के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए लिचफिल्ड ने शतकीय पारी खेली थी, वहीं एलिस पैरी और एश्ले गार्डनर ने अर्द्धशतक लगाया था, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 338 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
इसके बाद भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा शुरू किया. भारत के दोनों ओपनर जल्दी पवेलियन लौट गए, जिसके बाद जेमिमा और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भारत की पारी को संभाला और टीम इंडिया को मैच में वापस लाई. इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत की जीत पक्की कर दी थी और रही सही कसर दीप्ती शर्मा और ऋचा घोष ने पूरा कर दिया, वहीं शतकवीर जेमिमा का साथ अंत तक अमनजोत कौर ने दिया. इन खिलाड़ियों की बदौलत भारत ने 9 गेंद शेष रहते ही 5 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया.
You may also like

ईशा मालवीय ने 'पॉइजन बेबी' पर किया ऐसा जबरा डांस, लोग बोले- रश्मिका की जगह तुम होतीं, 'थामा' के मेकर्स भी मुरीद

इमिग्रेशन पर ज्ञान दे रहे थे JD वेंस, भारतवंशी छात्रा ने दिखाया आईना, पूछा- 'हमें फिर क्यों दिखाते हो सपने'

केरल के बिशप को जान से मारने की धमकी, पुलिस बोली- सांप्रदायिक तनाव भड़काना मकसद

टेक्नोलाॅजी के नए 'चेंजमेकर', IIIT-दिल्ली में 780 को मिली डिग्री, BTech-MTech स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल

2ˈ रुपये की यह एक चीज आपके दांत के कीड़ों को जड़ से कर देगी खत्म नहीं यकीन तो एक बार क्लिक करके देख लो﹒




