पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची विशेष संशोधन (SIR) प्रक्रिया शुरू होते ही सियासी घमासान तेज हो गया है। जहां भाजपा फर्जी और बांग्लादेशी मतदाताओं के नाम हटाने का दावा कर रही है, वहीं सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) इस प्रक्रिया का कड़ा विरोध करते हुए केंद्र और चुनाव आयोग पर लगातार निशाना साध रही है।
इसी माहौल में, रानाघाट से भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने एक अत्यंत विवादास्पद बयान देकर राजनीतिक पारा और बढ़ा दिया है।
सांसद ने दावा किया है कि अगर 2026 में भाजपा पश्चिम बंगाल में सत्ता में आती है, तो भारत-बांग्लादेश सीमा पर लगी कंटीली तार हटा दी जाएगी। उनके इस बयान ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है, जिस पर टीएमसी ने उन्हें ‘देशद्रोही’ करार दिया है।
शुक्रवार को नदिया के कृष्णानगर थाना क्षेत्र के गेदे सीमावर्ती इलाके के बानपुर माटियारी में विभिन्न दलों के लगभग 100 सदस्यों को भाजपा में शामिल कराने का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान सांसद जगन्नाथ सरकार सहित कई अन्य भाजपा जिला नेता मौजूद थे। पार्टी का झंडा सौंपने के बाद सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने यह विवादास्पद टिप्पणी की।
सांसद जगन्नाथ सरकार ने कहा, “मैं आपसे वादा करता हूं, अगर 2026 में भाजपा इस राज्य में सत्ता में आती है, तो हम भारत और बांग्लादेश के बीच लगी कंटीली तार हटा देंगे। इसका कारण यह है कि जैसे पहले भारत और बांग्लादेश एक थे, ठीक वैसे ही यह फिर से एक हो जाएगा।” उन्होंने आगे यह भी कहा, “और अगर टीएमसी सत्ता में आती है, तो कंटीली तार हट जाएगी, लेकिन पूरा पश्चिम बंगाल ही बांग्लादेश में बदल जाएगा।”
भाजपा सांसद का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है। टीएमसी नेता सनत चक्रवर्ती ने इस टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “सांसद ने जो टिप्पणी की है, वह पूरी तरह से देश-विरोधी और संविधान-विरोधी है। एक सांसद कभी भी ऐसी बात नहीं कह सकता। हम तत्काल उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और उनकी सांसद सदस्यता रद्द करने की मांग करते हैं।”
You may also like

Weekend Ka Vaar LIVE: तान्या को अमल ने कहा सपेरा तो एकता ने बताया कौन है नागिन, इस घरवाले का खत्म हुआ शो में सफर

Raghuram Rajan Revelation: एच-1बी फीस बढ़ोतरी तो सिर्फ ट्रेलर, असली खतरा... रघुराम राजन ने बजाया ये कैसा अलार्म?

11 चौके और 4 छक्कों ऋषभ पंत के सामने साउथ अफ्रीका ने टेके घुटने, भारतीय टीम ने 3 विकेट से दी विश्व विजेता को शिकस्त

मुंबई में विपक्ष के 'सत्य मार्च' निकालने पर पुलिस का एक्शन, राज ठाकरे के करीबी बाला नांदगावकर के खिलाफ केस दर्ज

जबलपुर में 3 नवंबर से बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था का 'जीवन उत्कर्ष महोत्सव'




