रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने दावा किया है कि उसके पास कुछ ही दूरी पर आसमान से आग से लिपटा हुआ पत्थर आकर गिरा. इस खबर के फ़ैलने के बाद से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. महिला दावा कर रही है कि जैसे ही यह पत्थर नीचे गिरा तो बहुत तेज आवाज हुई. हालांकि लोग अब इसे उल्का पिंड मान रहे हैं और तरह- तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.
पत्थर से निकल रही थीं आग की लपटेंइस बारे में जानकारी देते हुए घासेड़ा गांव की रहने वाली निर्मला देवी ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 7:00 बजे जब वह खेतों की तरफ जा रही थी, तभी आसमान से कोई चीज बहुत तेज आवाज के साथ जमीन पर आ गिरी. जब उसने पास जाकर देखा तो वह एक पत्थर का टुकड़ा था और उसमें से आग की लपटें निकल रही थी. कुछ समय बाद बाकी ग्रामीण भी वहां पहुंचे और पत्थर में से निकल रही आग की लपटों को बुझाया. उसके बाद महिला उस पत्थर को उठाकर अपने घर ले आई.
लोग मान रहे उल्का पिंडइस पत्थर पर जलने के निशान दिखाई दे रहे थे. फिलहाल यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ लोग इसे उल्का पिंड मान रहे हैं. बता दें कि कभी- कभी ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. आसमान से कभी- कभी बहुत तेजी से गिरते हुए उल्का पिंड दिखाई दे जाते हैं. साधारण बोलचाल में उन्हें टूटा हुआ तारा भी कहते हैं.
You may also like
अब आम पर भी मंडरा रहा है ट्रंप के टैरिफ़ का खतरा
मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद ममता बनर्जी की अपील- क़ानून को हाथ में न लें
पोलियो वैक्सीन से इनकार करने के मामले में कराची सबसे आगे
हिंद महासागर क्षेत्र की शांति और सुरक्षा पर तंजानिया के साथ बातचीत
50 हजार नहीं, 1,30,000 रुपये के पार जाएगा सोना! भविष्यवाणी से मचा हडकंप….