लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से लव जिहाद का मामला सामने आया है। पीड़िता मुस्लिम जिम मालिक के यहां जाती थी। वहां पर जिम के मालिक रजा खान ने राजा नाम से उससे दोस्ती कर ली। फिर उसे होटल बुलाने लगा। जब उसने लड़की के साथ शरीरिक संबंध बना लिए तो उसे धमकी देने लगा। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे धर्म बदलने के लिए कहा।
जानिए पूरा मामलापीड़िता भाजपा नेता संजू बजाज समेत 10 से ज्यादा भाजपा नेताओं के साथ थाने पहुंची। उसने बताया कि आरोपी से उसकी मुलाकात 2 साल पहले हड्डी गोदाम चौराहे पर द फोर्स नाम के जिम में हुई थी। पीड़िता अपने भाई के साथ जिम में एक्सरसाइज करने जाती थी। यहीं पर उसकी मुलाकात जिम मालिक रजा खा से हुई, जो उसे एक्सरसाइज करने की ट्रेनिंग देता था।
होटल में ले गया लड़कापीड़िता ने बताया कि कुछ दिनों बाद आरोपी ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया और दोस्ती करने की इच्छा जताई। लेकिन मैंने उसकी बातों को अनसुना कर दिया। आरोपी उसका पीछा करता रहा और दोस्ती करने की बात करता रहा। फिर वे बातचीत करने लगे। कुछ दिनों बाद जिम मालिक मुझे एक होटल में ले गया। यहां उसने मेरे साथ दुष्कर्म किया।
लोकलाज से चुप थी लड़कीपीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी जिम मालिक का नाम रजा खान है, जबकि उसने उसे अपना नाम राजा बताया था। वह राजा नाम से उससे मिलता था और उसे बताता था कि वह हिंदू है। काफी समय बाद उसे आरोपी की सच्चाई पता चली। लेकिन लोक लाज के डर से वह उसका विरोध नहीं कर पा रही थी और लगातार पीड़ित हो रही थी।
जबरन पढ़ाता था नमाजपीड़िता ने बताया कि जब आरोपी की सच्चाई उसके सामने आई तो उसने उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरू कर दिया। आरोपी उसे जबरन मस्जिदों और दरगाहों में ले जाकर नमाज पढ़ने का दबाव बनाने लगा। अब उसने हिम्मत जुटाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अब मामले की जांच शुरू कर दी है।
You may also like
विदिशा : ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपित गिरफ्तार, बाइक भी जब्त
सपा विधायक का इलाक़ाई लोगों ने किया घेराव, गनर से धक्का-मुक्की, वीडियो वायरल
IPL 2025, RR vs RCB : जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर
नोएडा में पांच नए शहरों का निर्माण: स्मार्ट सिटी की ओर एक कदम
मोहम्मद शमी ने डुबाई SRH की लुटिया, 24 गेंदों में खर्च किए इतने रन की बन गया शर्मनाक रिकॉर्ड