iQOO 15 Confirmed to launch in india: स्मार्टफोन ब्रांड आईकू ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. कंपनी ने फोन के कुछ अहम फीचर्स आधिकारिक तौर पर कन्फर्म कर दिए हैं. कंपनी ने बताया है कि यह डिवाइस वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगा, जो पिछली जनरेशन यानी iQOO 13 में नहीं था. नए मॉडल में बड़ी बैटरी और दमदार परफॉर्मेंस अपग्रेड मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा इस फोन में दुनिया का अब तक का सबसे फास्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिलने की संभावना है. इस प्रोसेसर के साथ अब तक भारत में कोई भी फोन लॉन्च नहीं हुआ है.
बैटरी और चार्जिंग टेक्नोलॉजीकंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म वीबो पोस्ट में कन्फर्म किया है कि iQOO 15 में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. इसमें नया सात-सेल “Blue Ocean” बैटरी डिजाइन होगा, जो ग्लोबल डायरेक्ट ड्राइव पावर सप्लाई 2.0 टेक्नोलॉजी के साथ आएगा. इससे गेमिंग, वीडियो प्लेबैक और नेविगेशन सेशन लंबे समय तक चलेंगे और बैटरी की लाइफ भी बढ़ेगी. iQOO 13 में 6,000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग थी, लेकिन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं था.
डिस्प्ले और परफॉर्मेंसलीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, iQOO 15 में 6.85-इंच का सैमसंग डिस्प्ले होगा, जिसमें 2K रेजोल्यूशन (3168×1440 पिक्सल) और 144Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा. लीक्स में दावा किया गया है कि यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और कंपनी के अपने Q3 चिप के साथ आएगा, जो बेहतर परफॉर्मेंस और गेमिंग एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है.
कैमरा सेटअपकैमरे की बात करें तो iQOO 15 में 50MP का प्राइमरी सेंसर मिलेगा, जो 1/1.5-इंच साइज का होगा. इसके साथ 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी दिया जा सकता है. यह सेटअप खासकर लो-लाइट फोटोग्राफी और जूम क्वालिटी को बेहतर बनाएगा.
भारत में संभावित कीमतटिप्स्टर चैतन्य (@ChaitanyaOnTech) के मुताबिक, iQOO 15 की भारत में कीमत 60,000 से 65,000 रुपये के बीच हो सकती है. यह कीमत iQOO 13 से करीब 5,000 रुपये ज्यादा होगी, जिसकी लॉन्च प्राइस 54,999 रुपये थी (12GB RAM + 256GB स्टोरेज). iQOO 13 को Legend और Nardo Grey कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया था, जबकि iQOO 15 के नए कलर वेरिएंट्स की जानकारी जल्द सामने आ सकती है.
You may also like
टेस्ट से वनडे की कप्तानी तक, पूरा टाइम लाइन, टी20 विश्व कप-चैंपियन ट्रॉफी जीतने के बावजूद क्यों रोहित शर्मा हटाए गए?
Who Is Sanae Takaichi In Hindi? : कौन हैं साने ताकाइची, जो बनने जा रही हैं जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री
मंदसौरः किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस 6 अक्टूबर को निकालेगी विशाल ट्रैक्टर मार्च
आगर मालवा : सोयाबीन के सही दाम नहीं मिलने से नाराज किसानों ने किया एनएच-552 पर चक्काजाम
अहमदाबाद टेस्ट में चटकाए 7 विकेट, भारत की जीत से गदगद मोहम्मद सिराज