नई दिल्ली: आजकल हम प्रेम संबंधों के कई मामले सुनते हैं और प्यार में उम्र कोई मायने नहीं रखती. लेकिन कानपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. कानपुर में एक दादी अपने 30 साल के प्रेमी के साथ भाग गई. दादी की सास और उसके बेटे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. सबसे बड़ी बात यह है कि परिजनों के अनुसार यह दूसरी बार है जब दादी किसी के साथ भागी हैं।
दूसरी बार भाग चुकी बुढ़ियाकानपुर के पी रोड पर एक फूल व्यापारी अपनी मां, पत्नी और तीन बेटों के साथ रहता है. एक बेटे का बेटा भी हो गया है. व्यापारी और उसकी पत्नी दोनों दादा-दादी बन गए हैं. व्यापारी के मुताबिक उसकी पत्नी (अमित) नाम के लड़के के साथ फरार हो गई है. काफी तलाश के बाद भी उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. जिस व्यक्ति के साथ उसकी पत्नी भागी है उसकी उम्र महज 30 साल है. परिजनों के मुताबिक यह पहली बार नहीं है जब महिला भागी है. आठ साल पहले भी वह एक युवक के साथ भाग चुकी थी.
परिजनों ने दर्ज की शिकायतबता दें कि भागी हुई महिला के परिजनों ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि यह घरेलू विवाद है. इसे पारिवारिक स्तर पर सुलझाना बेहतर होगा. महिला के बेटों का कहना है कि उनकी मां दादी बन चुकी हैं, फिर भी वह उनके पिता को पीटती हैं. वह उसे छोड़ने के लिए कहती है. पड़ोसियों का कहना है कि फूल व्यापारी बहुत ज्यादा शराब पीता है. इस वजह से पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता है. पड़ोसियों ने दबी जुबान में बताया कि महिला आठ साल पहले भाग गई थी. महिला की सास का कहना है कि अब वह किसी भी हालत में महिला को घर में घुसने नहीं देगी. अगर उसे तलाक चाहिए तो वह उसे दिलवा देगी. इस तरह की घटना ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है।
You may also like
Credit Card Tips- क्या आप क्रेडिट कार्ड का करते हैं इस्तेमाल, तो भूलकर भी ना करें ये गलती
क्राइम ब्रांच के थाने में चोरी, कार का इंजन उड़ा ले गए चोर, अधिकारियों को भनक तक नहीं?˖ “ ˛
Result 2025- REET परीक्षा 2025 का परिणाम हुआ जारी, ऐसे करे चेक
भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच जान लें क्या बंद है, कौन छुट्टी पर है, कहां-कहां जारी हुआ हाई अलर्ट
ये है इस युग की द्रौपदी जिसे 5 सगे भाइयों से करनी पड़ी शादी. क्योंकि ˠ