How to Transfer WhatsApp Chats to Arattai Apps: अगर आप भी WhatsApp से हटकर भारतीय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Arattai पर शिफ्ट होना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. क्योंकि ऐसा करना अब मुमकिन है. जी हां! व्हाट्सएप चैट्स अब आसानी से Arattai पर एक्सपोर्ट किए जा सकते हैं. इसके बाद अगर आप चाहें तो अपना व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट कर सकते हैं और सिर्फ भारतीय मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Arattai क्या है और क्यों हो रहा है लोकप्रियZoho कंपनी ने हाल ही में नामक स्वदेशी चैटिंग ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप को भारत सरकार के कई मंत्री प्रमोट कर रहे हैं. WhatsApp पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन मिलता है जबकि Arattai में यह सुविधा फिलहाल केवल कुछ चैट्स तक सीमित है. फिर भी, भारतीय ऐप होने की वजह से इसे लेकर यूजर्स में उत्सुकता बढ़ रही है.
WhatsApp चैट्स Arattai पर ऐसे ट्रांसफर करें इंस्टॉल करने के बाद इसे अपने कॉन्टैक्ट्स तक एक्सेस दें.
अब Whatsapp एप को ओपन करें और चैट्स पर जाएं.
WhatsApp पर जिस चैट को एक्सपोर्ट करना है, उसके प्रोफाइल में जाकर Export Chat चुनें.
अगर फोटो-वीडियो भी चाहिए तो Attach Media पर टैप करें.
इसके बाद ऑप्शन्स में Arattai को चुनकर चैट वहां भेज सकते हैं.
ध्यान रहे, एक्सपोर्ट तभी सफल होगा जब वह कॉन्टैक्ट भी Arattai पर मौजूद हो.
अगर आप पूरी तरह WhatsApp छोड़ना चाहते हैं तो सबसे पहले सभी चैट्स का बैकअप लें. इसके लिए WhatsApp सेटिंग्स में जाकर Chat Backup का विकल्प चुनें. जिन चैट्स की जरूरत है, उन्हें Gmail पर भी एक्सपोर्ट किया जा सकता है ताकि बाद में कभी भी एक्सेस किया जा सके.
Gmail पर ऐसे भेजें चैट हिस्ट्रीकिसी कॉन्टैक्ट का चैट एक्सपोर्ट करने के लिए प्रोफाइल पर जाकर Export Chat विकल्प चुनें. यहां Gmail सिलेक्ट करें. पूरी चैट टेक्स्ट फॉर्मेट में आपके जीमेल इनबॉक्स में आ जाएगी. इसे बाद में कंप्यूटर या मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं.
WhatsApp अकाउंट ऐसे करें डिलीटबैकअप लेने के बाद अगर आप WhatsApp छोड़ना चाहते हैं तो सेटिंग्स में जाकर Account पर टैप करें. यहां Delete Account का विकल्प मिलेगा. अपना मोबाइल नंबर डालकर प्रोसेस पूरा करें. इसके बाद आपका WhatsApp अकाउंट हमेशा के लिए हट जाएगा.
You may also like
आमने-सामने भिड़ंत में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
हरियाणा: ईडी की बड़ी कार्रवाई, अंसल प्रॉपर्टीज की 10.55 करोड़ की संपत्ति कुर्क
रबी फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी, सहारनपुर के किसानों ने जताई खुशी
आरएसएस को सम्मानित करना 'स्वतंत्रता संग्राम का गहरा अपमान': केसी वेणुगोपाल
डॉ. रामचंद्र गुहा 2025 के लिए 'महात्मा गांधी सेवा पुरस्कार-कर्नाटक' के लिए चुने गए