सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के पास ग्राहकों के लिए एक ऐसा शानदार ऑफर है जिसे देख हर कोई इंप्रेस हो सकता है. 18 अक्टूबर से कंपनी ने एक ऑफर शुरू किया है जिसका आज आखिरी दिन है, इस ऑफर के तहत कंपनी रिचार्ज करने पर यूजर्स को चांदी का सिक्का (Silver Coin) जीतने का मौका दे रही है.
BSNL Offer Detailsबीएसएनएल के इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको 100 रुपए या इससे अधिक की राशि वाले प्लान से रिचार्ज करना होगा. आप बीएसएनएल की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर बीएसएनएल सेल्फकेयर ऐप के जरिए रिचार्ज कर इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. कंपनी के मुताबिक, हर दिन 10 लकी विजेता चांदी का सिक्का जीत सकते हैं.
Is Diwali, BSNL ke saath har recharge banaye tyohar khaas!
— BSNL India (@BSNLCorporate) October 19, 2025
Recharge ₹100 or more & 10 lucky winners will get chance to win a 10g Silver Coin every day!
Offer valid 18–20 Oct 2025.
Recharge now https://t.co/yDeFrwKDl1#BSNL #DiwaliOffer #FestiveSeason #ConnectingIndia pic.twitter.com/aqahjfWwOK
10 लकी लोगों को बीएसएनएल की ओर से 10 ग्राम फ्री चांदी का सिक्का दिया जाएगा. अगर आप इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके पास बस आज का ही मौका है, अगर आप आज इस मौके से चूक गए तो आपको बाद में पछताना पड़ सकता है.
Reliance Jio Festive Offerकंपनी जियो फाइनेंस के जरिए जियो गोल्ड पर 2 फीसदी एक्स्ट्रा ऑफर कर रही है. इसके अलावा नए जियो होम कनेक्शन पर 2 महीने का फ्री ट्रायल दिया जा रहा है. इसके अलावा तीन महीने के लिए जियो हॉटस्टार मोबाइल/टीवी और 50 जीबी एआई क्लाउड स्टोरेज का एक्सेस दिया जा रहा है.
Jio Festive Offer का फायदा 349 रुपए, 3599 रुपए, 899 रुपए, 999 रुपए, 3599 रुपए, 399 रुपए, 859 रुपए, 749 रुपए, 719 रुपए, 629 रुपए, 1199 रुपए और 449 रुपए वाले रिचार्ज प्लान के साथ मिल रहा है. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि जियो ऑफर कब तक चलेगा, इसलिए मौके का जल्दी से फायदा उठा लीजिए क्योंकि कब ऑफर बंद हो जाए, कोई नहीं जानता.
Vi Diwali Offerकंपनी के ब्लॉग पेज के मुताबिक, इस दिवाली वोडाफोन आइडिया की ओर से हीरो प्लान्स के साथ JioHotstar Subscription ऑफर कर रही है.कंपनी 299 रुपए वाले प्लान के साथ तीन दिन के लिए 5 जीबी एक्स्ट्रा डेटा दे रही है. 101 रुपए के रिचार्ज पर 10 रुपए की छूट, 1599 रुपए के रिचार्ज पर 75 रुए की छूट दी जा रही है.
You may also like
समय के साथ लुप्त हो रही बांकुड़ा की प्राचीन परम्परा 'इंजो पिंजो'
फिर बेइज्जत होना चाहता है मोहसिन नकवी, टीम इंडिया को एशिया कप ट्रॉफी लेने के लिए किया इनवाइट, इन दिन दुबई बुला रहा
क्या बिना इंटरनेट यूट्यूब चला सकते हैं? ये आसान ट्रिक जान` लेंगे तो कभी बोर नहीं होंगे
बॉम्बे हाई कोर्ट ने पिता की प्रॉपर्टी का कानूनी अधिकार बेटियों को दिया, बनाया गार्जियन, जानिए वजह
न अमेरिका-चीन न जर्मनी-जापान… भारत कैसे कर गया ये काम इसˈ` रफ्तार से हर कोई हैरान