अगली ख़बर
Newszop

BSNL Diwali Offer: आज 'लास्ट चांस', ₹100 के रिचार्ज पर जीत सकते हैं चांदी का सिक्का

Send Push

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के पास ग्राहकों के लिए एक ऐसा शानदार ऑफर है जिसे देख हर कोई इंप्रेस हो सकता है. 18 अक्टूबर से कंपनी ने एक ऑफर शुरू किया है जिसका आज आखिरी दिन है, इस ऑफर के तहत कंपनी रिचार्ज करने पर यूजर्स को चांदी का सिक्का (Silver Coin) जीतने का मौका दे रही है.

BSNL Offer Details

बीएसएनएल के इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको 100 रुपए या इससे अधिक की राशि वाले प्लान से रिचार्ज करना होगा. आप बीएसएनएल की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर बीएसएनएल सेल्फकेयर ऐप के जरिए रिचार्ज कर इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. कंपनी के मुताबिक, हर दिन 10 लकी विजेता चांदी का सिक्का जीत सकते हैं.

10 लकी लोगों को बीएसएनएल की ओर से 10 ग्राम फ्री चांदी का सिक्का दिया जाएगा. अगर आप इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके पास बस आज का ही मौका है, अगर आप आज इस मौके से चूक गए तो आपको बाद में पछताना पड़ सकता है.

Reliance Jio Festive Offer

कंपनी जियो फाइनेंस के जरिए जियो गोल्ड पर 2 फीसदी एक्स्ट्रा ऑफर कर रही है. इसके अलावा नए जियो होम कनेक्शन पर 2 महीने का फ्री ट्रायल दिया जा रहा है. इसके अलावा तीन महीने के लिए जियो हॉटस्टार मोबाइल/टीवी और 50 जीबी एआई क्लाउड स्टोरेज का एक्सेस दिया जा रहा है.

Jio Festive Offer का फायदा 349 रुपए, 3599 रुपए, 899 रुपए, 999 रुपए, 3599 रुपए, 399 रुपए, 859 रुपए, 749 रुपए, 719 रुपए, 629 रुपए, 1199 रुपए और 449 रुपए वाले रिचार्ज प्लान के साथ मिल रहा है. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि जियो ऑफर कब तक चलेगा, इसलिए मौके का जल्दी से फायदा उठा लीजिए क्योंकि कब ऑफर बंद हो जाए, कोई नहीं जानता.

Vi Diwali Offer

कंपनी के ब्लॉग पेज के मुताबिक, इस दिवाली वोडाफोन आइडिया की ओर से हीरो प्लान्स के साथ JioHotstar Subscription ऑफर कर रही है.कंपनी 299 रुपए वाले प्लान के साथ तीन दिन के लिए 5 जीबी एक्स्ट्रा डेटा दे रही है. 101 रुपए के रिचार्ज पर 10 रुपए की छूट, 1599 रुपए के रिचार्ज पर 75 रुए की छूट दी जा रही है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें