झारखंड में दुष्कर्म की बड़ी वारदात सामने आई है, जहां ट्रेन में बैठकर यात्रा कर रही एक महिला के साथ शराब के नशे में एक युवक ने जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक एक दिव्यांग महिला ट्रेन में सफर कर रही थी. इसी दौरान आधी रात को वह महिला सीट से उठकर बाथरूम में गई. तभी पीछे से पेंट्री कार का एक कर्मी अंदर घुस गया और उस यात्री महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. शिकायत मिलने पर ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर रेलवे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.
घटना की शिकायत मिलने पर रेल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. 28 वर्षीय पीड़िता महिला ओडिशा से उत्तर प्रदेश जा रही थी. इस दौरान बीती रात 2 से 3 बजे के बीच पेंट्री कार के कर्मी युवक रामजीत ने महिला के साथ ट्रेन के बाथरूम में उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया.
ट्रेन में सफर कर रहे युवकों ने महिला को बचाया
पीड़िता महिला के मुताबिक, आरोपी युवक ने इस दौरान उसके साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक यौनाचार भी किया है. बाथरूम से आवाज सुनने के बाद ट्रेन में सफर कर रहे दो युवकों ने बाथरूम खुलवाकर महिला को आरोपी से बचाया.
You may also like
जलभराव की खबरों से उतराने लगे अखबार तब डीएम निकले निरीक्षण पर
भारती एयरटेल Q1 परिणाम में बंपर प्रॉफिट की उम्मीद, चार्ट पर बनी ट्विज़र बॉटम कैंडल, प्राइस में आ सकता है तूफान
ˈपीएम मोदी के साथ हमेशा साएं की तरह साथ रहती है ये महिला, जानिये आखिर कौन है ये?
ˈअगर बच्चे के गले में कुछ अटक जाए तो तुरंत करें ये देसी और असरदार तरीका बच जाएगी जान
ˈदेसी जुगाड़ पानी की टंकी साफ करने का ये है सबसे आसान तरीका बिना पानी निकाले ही हो जाती है क्लीन