‘
प्याज का रस और शहद का मिश्रण :
- एक कटोरी में 2 चम्मच शहद लें और इसमें एक चौथाई कप प्याज का रस डालें। इन दोनों को अच्छे से मिलाएं एवं सिर पर मसाज करते हुए धीरे धीरे लगाएं। बेहतरीन परिणामों के लिए इस प्रक्रिया का प्रयोग हफ्ते में 3 बार करें।
प्याज, ऑलिव ऑयल, नारियल तेल मिश्रण :
- इस पैक को बनाने के लिये कुछ प्याज ले कर पीस लीजिये और उसका रस निकाल लीजिये। उसमें चम्मच ऑलिव ऑयल और नारियल तेल मिलाइये। इस मिश्रण को बालों में लगाइये, जड़ों में इस तेल को न लगाएं। इसे 2 घंटे तक लगा रहने के बाद शैंपू से धो लें। इस पैक को आप रोज लगा सकते हैं।
प्याज, बियर और नारियल मिश्रण :
- बियर और नारियल तेल के साथ प्याज के गूदे को मिलाइये और बालों में लगा लीजिये। इस मिश्रण को 1 घंटे तक बालों में रखना है इसके बाद शैंपू कर लेना है। इससे बलों में शाइन आएगी और वह घने दिखेगें।
You may also like
हाथ में नहीं डिग्री, फिर भी लाखों में कमाई... अमेरिका में कॉलेज की पढ़ाई पर 'पानी फेरती' ये नौकरियां
डीएमके को एआईएडीएमके-भाजपा गठबंधन का सता रहा डर : निर्मला पेरियासामी
कभी न झुका शेर-ए-बिहार, भागवत झा आजाद ने सिद्धांतों से सियासत में रचा इतिहास
दिल्ली के ओखला में दर्दनाक सड़क हादसा, ड्यूटी पर जा रहे व्यक्ति की मौत
18 लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविरों के साथ संपन्न हुआ 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' अभियान