बिहार के मोतिहारी के हरसिद्धि के धीवाढार गांव में एक युवती ने अपनी ही मां की हत्या कर दी. हत्या को अंजाम देने के बाद युवती घर पर ताला जड़कर फरार हो गई. पुलिस ने छापेमारी के बाद युवती सोनी कुमारी को खोज निकला. पुलिस के सामने हत्या की ऐसी वजह बताई कि वहां पर मौजूद हर कोई दंग रह गया.
मोतिहारी में कलयुगी बेटी ने प्रेम-प्रसंग में अपनी मां की हत्या कर दी. घर में बाहर से ताला डाला और फिर आशिक के साथ फरार हो गई. मोतिहारी के हरसिद्धि के धीवाढार गांव में एक विधवा महिला मंजू देवी अपनी बेटी सोनी कुमारी के साथ घर में रहती थी. बताया जाता है कि सोनी कुमारी का कई युवकों के साथ प्रेम-प्रसंग था. सोनी कुमारी की मां अपनी बेटी को उसके आचरण को लेकर डांट फटकार लगाती रहती थी. कई बार फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया था. कई बार प्रेम प्रसंग को खत्म करने का सुझाव देती थी. विधवा की अपनी सगी बेटी को मां की सीख रास नहीं आई. बेटी ने अपनी मां को ही मौत की घाट उतार दिया. मृतक मंजू देवी के शव केपास से कुल्हाड़ी बरामद की गई. कुल्हाड़ी खून से लथपथ थी. एसपी स्वर्ण प्रभात ने एसआईटी टीम का गठन किया.
डीएसपी अरेराज रंजन कुमार के नेतृत्व में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. एफएसएल की टीम ने भी घटनस्थल से सबूत जुटाए. उसके बाद सोनी कुमारी को गिरफ्तार किया गया. जब सोनी कुमारी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि मेरी मां को मेरा प्रेम प्रसंग अच्छा नहीं लगता था. मेरा कई युवकों के साथ प्रेम प्रसंग था लेकिन मेरी मां बार-बार मना करती थी. मैंने मां को काफी समझाया था कि मेरे बीच में दखल न दे. जब वह नहीं मानी तो हम सबने मां को मौत के घाट उतारना ही मुनासिब समझा.
डीएसपी रंजन कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दिनों हरसिद्धि के घिवाढार गांव में एक वृद्ध महिला की लाश बंद कमरे में मिले होने की सूचना मिली थी. जब पुलिस की टीम पहुंची तो एक महिला का शव खून से लथपथ मिला था. बगल में ही कुल्हाड़ी रखी हुई थी. लोगो से जानकारी हासिल की गई तो यह पता चला कि वृद्ध महिला अपनी बेटी सोनी कुमारी के साथ घर में ही रहती थी. मौत के बाद बेटी लापता है. पुलिस को बेटी पर शक हुआ. कई जगह छापेमारी करने के बाद गिरफ्तार किया गया.
You may also like
पीएम मोदी ने बंगला नववर्ष की दी शुभकामनाएं
बुलढाणा में बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, तीन लोगों की मौत और 20 घायल
प्रिव्यू : आईपीएल 2025 में आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर
Top 6 Lipsticks for Newlywed Brides Under ₹399 for a Picture-Perfect Bridal Look
अब अनक्लेम्ड शेयर और डिविडेंड पाने की टेंशन खत्म — IEPFA ला रहा है नया पोर्टल, पुराना पैसा फटाफट मिलेगा