Next Story
Newszop

इस दिन भूलकर भी न करे पैसों का लेन देन, नहीं लगती राजा से रंक बनते देर, आर्थिक रूप से ये दिन माना जाता है शुभ ⁃⁃

Send Push

बता दे कि ज्योतिष शास्त्र में हर काम के लिए शुभ दिन और शुभ समय जरूर निर्धारित होता है, जिसके आधार पर व्यक्ति अपना कार्य संपन्न करता है। जी हां अगर शुभ दिन और शुभ समय के अनुसार काम किया जाएं तो उस कार्य का अच्छा फल जरूर मिलता है। बहरहाल पैसों का लेन देन करने के लिए भी ज्योतिष शास्त्र में शुभ दिन बताया गया है, जिसके अनुसार ही आपको इंवेस्टमेंट करनी चाहिए। वैसे भी पैसों के मामले में किसी भी तरह का रिस्क लेना सही नहीं है, इसलिए ये जरूरी है कि पैसों से संबंधित कोई भी काम शुभ समय देख कर ही करना चाहिए।

पैसों का लेन देन इस दिन न करे :

यहां गौर करने वाली बात ये है कि ज्योतिष शास्त्र में पैसों का लेन देन करने के लिए शुभ समय, नक्षत्र, तिथि और सूर्य सक्रांति का दिन शुभ माना जाता है। तो चलिए अब आपको इस बारे में विस्तार से बताते है। गौरतलब है कि ज्योतिष के अनुसार अश्विनी, मृगशिरा, पुनर्वसु, पुष्य, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, स्वाती, अनुराधा, चित्रा, विशाखा और रेवती इन बारह नक्षत्रों में पैसों का व्यापार करना बेहद शुभ माना जाता है। जब कि इनमें से चर संज्ञक मेष, कर्क, तुला और मकर में लग्न से पांच, आठ और नौ स्थान शुभ हो तो इसमें पैसों से संबंधित लेन देन करना, निवेश करना, पैसे जमा करना आदि सब करना शुभ माना जाता है।

पैसों से संबंधित निवेश करने के लिए ये दिन माना जाता है शुभ :

हालांकि अगर आप पैसे उधार ले रहे है तो इसके लिए मंगलवार का दिन भूल कर न चुने, वो इसलिए क्योंकि इस दिन दिया गया उधार जल्दी वापिस नहीं मिलता, लेकिन कर्ज चुकाने के लिए मंगलवार का दिन शुभ जरूर माना जाता है। जी हां ऐसा माना जाता है कि इस दिन कर्ज या बैंक लोन आदि चुकाने से कर्ज से मुक्ति मिलती है।

ज्योतिष शास्त्र में बताई गई इन बातों का रखे ध्यान :

बता दे कि ज्योतिष का ज्ञान रखने वालों का कहना है कि बुधवार के दिन किसी भी व्यक्ति को पैसे उधार नहीं देने चाहिए, क्योंकि इस दिन पैसे देना अशुभ माना जाता है और ऐसा माना जाता है कि बुधवार के दिन दिया गया पैसा जल्दी वापिस नहीं मिलता। इसके साथ ही किसी भी तरह का निवेश करने के लिए बुधवार का दिन बेहद शुभ माना जाता है और इस दिन निवेश करने से चार गुना ज्यादा लाभ भी होता है। बहरहाल अब तो आपको पता चल गया होगा कि किस दिन पैसों से संबंधित कार्य करना उचित और शुभ माना जाता है। दोस्तों आपको ये जानकारी कैसी लगी, इस बारे में हमें अपनी राय जरूर दीजियेगा।

Loving Newspoint? Download the app now