ब्यावर रेप कांड में प्रतिदिन नए खुलासे हो रहे हैं। कहा जा रहा था कि कुछ मुस्लिम युवक मिलकर हिंदू लड़कियों को फंसा रहे हैं और उनका धर्मांतरण किया जा रहा। हालांकि अब पता चल रहा है कि इस पूरे नेटवर्क का एक सरगना भी था।
नई दिल्ली। राजस्थान के ब्यावर रेप कांड में प्रतिदिन नए खुलासे हो रहे हैं। कहा जा रहा था कि कुछ मुस्लिम युवक मिलकर हिंदू लड़कियों को फंसा रहे हैं और उनका धर्मांतरण किया जा रहा। हालांकि अब पता चल रहा है कि इस पूरे नेटवर्क का एक सरगना भी था। इस कांड का तार इलाके के पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी से जुड़ रहा है। हकीम कुरैशी अलग-अलग मुस्लिम लड़कों को जोड़ता था और उन्हें हिंदू लड़कियों को फंसाने के लिए कहता था।
कुछ नहीं होगा डरो मतइन लड़कों में कोई वेल्डिंग तो कोई पेंटिंग का काम करता था। कोई टेंपो चलाता था तो गैराज में गाड़ी चलाता था। 23 को हकीम कुरैशी गिरफ्तार हो चुका है और उससे पूछताछ में पता चला कि इससे पहले भी एक पीड़िता उसका नाम ले चुकी है। पीड़िता के मुताबिक हकीम उससे कहता था कि ये सब करना गलत नहीं है। इससे कुछ नहीं होगा और किसी को पता नहीं चलेगा। पुलिस अब इस पड़ताल में जुटी है कि हकीम इन सबके जरिए कोई और प्लानिंग तो नहीं कर रहा था।
टेंपो में घूमाता था आशिकइस केस में शामिल आशिक बिजयनगर में रहकर टेंपो चलाता है। कहा जा रहा कि उसने ही लड़कियों को फंसाना चालू किया। टेंपो में बिठाकर छात्रा से दोस्ती करता था और कीपैड फ़ोन दिलाकर उससे बातें करता था। लड़की जब पूरी तरह से जाल में फंस जाती थी तो उससे अप्पतिजनक फोटो और वीडियो मंगवाता था। बाद में ब्लैकमेल करके उसके साथ संबंध बनाता था। इस कांड में शामिल करीम खां भी टेंपो चलाता था। वह रात भर हिंदू लड़कियों से अश्लील चैटिंग करता था।
You may also like
बिहार में महागठबंधन पूरी तरह एकजुट, आगामी चुनाव में मिलेगी जीत : मृत्युंजय तिवारी
बंगाल में घुसपैठियों को ममता सरकार का पूरा समर्थन : अजय आलोक
दिग्विजय सिंह को हिंदू त्योहारों से दिक्कत है तो पाकिस्तान चले जाएं : विश्वास सारंग
नसों में थक्का बनकर जमने लगा है खून? ये इशारे देने लगे शरीर तो तुरंत अस्पताल भागें‹
मिनटों में अपना EPF बैलेंस करें चेक! ये है आसानी से बैलेंस चेक करने के ती