Cab Driver Viral Video : कैब ड्राइवर से मारपीट करती एक महिला यात्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कैब ड्राइवर महिला से कैब से उतरने, लोकेशन पर पहुंचने और ना छूने की बात कह रहा है लेकिन महिला इस कदर भड़की हुई है कि वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है और शख्स को पीट रही है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैब ड्राइवर पीछे की सीट पर बैठी महिला से कहता है, “मुझे मत छुओ, मैडम”। इसके बाद भी महिला चिल्ला रही है, मारपीट कर रही है और लोकेशन पर छोड़ने की बात कह रही है। ड्राइवर जवाब में कह रहा है कि यही है आपकी लोकेशन लेकिन महिला सुनने से इनकार करती है और ड्राइवर को पीटना शुरू कर देती है।
वायरल हो गया वीडियो
वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि मामला दुबई का है, समय और तारीख का भी जिक्र नहीं हुआ है। वीडियो की हम पुष्टि नहीं कर रहे हैं। बताया गया कि महिला नशे में थी। इसी वजह से वह यह नहीं समझ पाई कि वह अपने लोकेशन पर पहुंच गई है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Kalesh b/w a Drunk lady and a Uber Driver over Wrong location in Dubai pic.twitter.com/eINqcm4QfD
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 31, 2024
वीडियो पर आ रहे कमेंट्स
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि दुबई के कानून के बारे में बहुत सुना है, उम्मीद है कि इसे जेल होगी। एक ने लिखा कि ऐसी महिलाओं को तो उन्हीं की भाषा में जवाब देना चाहिए, एक सीधे-साधे ड्राइवर को इस तरह पीट रही है, कोई कानून नहीं है क्या? एक अन्य ने लिखा कि यह एक और उदाहरण है कि शराब और बहस एक साथ नहीं रह सकते।
एक अन्य ने लिखा कि अगर कोई महिला गलत व्यवहार करे तो उनके साथ भी उसी तरह व्यवहार की छूट मिलनी चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि ईमानदारी से कहूं तो मैं कैब ड्राइवर के धैर्य, बुद्धिमत्ता और विनम्रता की सराहना किए बिना नहीं रह सकता। एक अन्य ने लिखा कि हर किसी के वश की नहीं है कि वह इतना बर्दाश्त कर सकेCab Driver Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कैब ड्राइवर के साथ मारपीट कर रही है।
You may also like
आपके घर में चूहे कभी नहीं आएंगे, चूहे भगाने का अब तक का सबसे रामबाण उपाय ⁃⁃
कुणाल कामरा को पुलिस ने भेजा तीसरा समन, पूछताछ के लिए बुलाया
संयुक्त सचिव केजी श्रीनिवास ने सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में टेका मत्था, बोले- 'मन को शांति मिली'
LSG फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द ही खेलते नजर आ सकते हैं मयंक यादव, कोच ने दी बड़ी अपडेट
Realme C61 Officially Launched: 32MP Camera, 90Hz Display, and 5000mAh Battery Under ₹8,500