आगरा। दयालबाग मार्ग पर डीईआई के पास युवक ने रंगबाजी में सड़क पर तलवार से केक काटा। पुलिस-प्रशासन को चुनौती देने वाले स्लोगन, जो हमारे विरोध में है अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं ले, के साथ वीडियो इंस्टाग्राम पोस्ट कर दिया।
शुक्रवार को वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। पुलिस ने इसे संज्ञान में लेते हुए मुख्य आरोपित सौरभ चौधरी समेत तीन युवकों को पकड़ा है। अन्य की तलाश की जा रही है। आरोपियों का कहना है कि वीडियो तीन वर्ष पुराना है।
यह है पूरा मामला डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि इंस्टाग्राम पर नगला हवेली न्यू आगरा के रहने वाले सौरभ चौधरी उसके मित्रों के वीडियो अपलोड किए गए थे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में सड़क पर तलवार से केक काटा जा रहा है। इस दौरान सड़क पर यातायात रुक गया था।
दूसरे वीडियो में अन्य स्थान पर बिना अनुमति के बाइकों पर जुलूस निकाला गया। वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने न्यू आगरा थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके बाद शुक्रवार दोपहर पुलिस ने सौरभ चौधरी, सनी समेत तीन युवकों को पकड़ा है।
वीडियो में दिखाई दे रहे अन्य युवकों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। एक युवक पहले से जेल में है। वीडियो में सौरभ चौधरी तलवार से केक काट रहा है, जबकि तलवार प्रतिबंधित है। सड़क पर इस तरह तलवार प्रदर्शन नहीं किया जा सकता।
आरोपियों का कहना है कि वीडियो तीन वर्ष पुराना है। डीसीपी सिटी ने बताया कि वीडियो की साइबर सेल से जांच कराई जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि वीडियो कितना पुराना है।
स्लोगन से हरकत में आई पुलिस युवकों द्वारा सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के स्लोगन से पुलिस हरकत में आयी। एक वीडियो में लिखा है, ‘जो हमारे विरोध में है अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं ले। मौका ए वारदात पर प्रशासन भी साथ देने नहीं आएगा’। पुलिस इस स्लोगन को रंगबाजी से जोड़कर देख रही है। पूर्व में भी इस तरह के वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने अपने स्तर से कार्रवाई की है।
You may also like
बेहतर फसल उत्पादन के लिए मिट्टी परीक्षण करवाना नितांत आवश्यक : डॉ. खलील खान
पहलगाम में आतंकी घटना को लेकर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन ने निकाला कैंडिल मार्च
डिस्लेक्सिया एक न्यूरोलॉजिकल स्थिति है जो पढ़ने लिखने और वर्तनी में कठिनाई पैदा करती है : प्रो. ब्रजभूषण
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिला जेल का किय आकस्मिक निरीक्षण,सब कुछ सामान्य
पहलगाम आतंकी हमले में केंद्र सरकार की बड़ी नाकामी : स्वामी प्रसाद मौर्य