भोपालः हर किसी औरत या पुरुष में चाह होती है कि उसे सुंदर पति या पत्नी मिले. हालांकि, दोनों में से एक के अधिक सुंदर या पढ़े-लिखे होने पर रिश्ता निभा जाते हैं, लेकिन कुछ लोग रिश्ता तोड़कर अलग हो जाते हैं. ऐसा ही एक रिश्ते की कहानी मध्य प्रदेश में देखने को मिली. यहां एक शख्स अपनी खूबसूरत पत्नी को वापस पाने के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा है. आइए जानते हैं, क्या है पूरा माजरा.
पिछले साल हुई थी शादी मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के पास बांदा के मटोंध गांव में नंदू पाल नाम का शख्स रहता है. उनकी शादी पिछले साल को लवकुशनगर थाना क्षेत्र का रहने वाली रीना पाल के साथ हुई. नंदू की पत्नी रीना पढ़ी-लिखी होने के साथ दिखने में भी काफी खूबसूरत है. ऐसे में एक दिन वह अपने मायके चले गई, फिर वापस नहीं आई.
ससुराल वालों ने की पिटाई नंदू को क्या पता था, कि पत्नी की खूबसूरती ही एक दिन उनके गृहस्थ जीवन के लिए अभिशाप बन जाएगी. नंदू का कहना है कि शादी के बाद पत्नी अपने मायके गई, तो अब लौट कर आने को तैयार नहीं है. वह जब उसे विदा कराने गया, तो ससुराल वालों ने कमरे में बंद कर पिटाई की. थक-हारकर अब नंदू पुलिस थानों के चक्कर लगा रहा है.
शादी के बाद 3 दिन रही साथ नंदू का कहना है कि शादी के वक्त उसने हैसियत के मुताबिक जेवर भी दिए थे. उसकी पत्नी देखने मे बेहद सुंदर और पढ़ी-लिखी है, लेकिन वह ज्यादा सुंदर नहीं है. शादी के बाद वह सिर्फ 3 दिन तक उसके साथ रही. इसके बाद मायके चली गई और अब ससुराल लौटने को राजी नहीं है.
एसपी ऑफिस में लगाई गुहार वह जब पत्नी को लेने के लिए ससुराल गया, तो वहां उन्होंने उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान रीना नंदू से मिलने तक नहीं आई. इसके बाद नंदू पाल लवकुशनगर थाने गया, लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हुई. परेशान नंदू ने अब छतरपुर के एसपी ऑफिस में न्याय की गुहार लगाई है.
You may also like
8 पुरुषों से सेक्स कर 11 बच्चे किए पैदा, टोटल 30 का है टारगेट, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप...
शोध में चौंकाने वाला खुलासा: अगर सप्ताह में अगर इससे ज्यादा बार बनाते हैं शारीरिक संबंध तो 40 की उम्र ही लगने लगेंगे 70 साल के बुड्ढे ⑅
भीषण गर्मी के बीच शहर में पेयजल किल्लत से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन
MI vs SRH: वानखेड़े में होगी रनों की बरसात या गेंदबाज दिखाएंगे दम, जानें Pitch रिपोर्ट
राजस्थान में सौर ऊर्जा की अपार संभावनाओं पर बोले सीएम भजनलाल, राज्य में सौर ऊर्जा की सम्भावनाओं पर कही ये बड़ी बात