बद्रीनाथ, 6 अक्टूबर . साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों फिल्मों से थोड़ा विराम लेकर उत्तराखंड की आध्यात्मिक यात्रा पर निकले हुए हैं. Monday को वह चमोली जिले के बद्रीनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान बद्रीविशाल के दर्शन किए और देश-जनकल्याण की प्रार्थना की.
इस दौरान श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने उनका स्वागत किया और उन्हें भगवान बद्रीविशाल का प्रसाद और तुलसी की माला भेंट की.
रजनीकांत हर साल उत्तराखंड के पवित्र धामों में दर्शन करने आते हैं. इस बार भी उन्होंने अपनी यात्रा ऋषिकेश के स्वामी दयानंद आश्रम से शुरू की, जहां उन्होंने गंगा किनारे ध्यान किया और गंगा आरती में भाग लिया.
इसके बाद Sunday को उन्होंने अल्मोड़ा के पास द्वाराहाट का दौरा किया और स्थानीय लोगों व आश्रमों में समय बिताया. Monday को वे बद्रीनाथ धाम पहुंचे और पूजा-अर्चना की.
social media पर रजनीकांत की इस यात्रा की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. एक फोटो में वे सड़क किनारे पत्तल (पत्ते की प्लेट) में साधारण भोजन करते नजर आए, तो दूसरी तस्वीर में वे सफेद कुर्ता-पायजामा में स्थानीय लोगों और पुजारियों से मिलते दिखे. इन तस्वीरों ने फैंस का दिल जीत लिया.
रजनीकांत हमेशा से ही सादगी, अध्यात्म और आत्मचिंतन में विश्वास रखते हैं. वे जब भी फिल्मों से थोड़ा वक्त निकालते हैं, तो हिमालय की गोद में जाकर मन की शांति और ऊर्जा प्राप्त करते हैं. इस बार भी वह अपने करिबीयों और दोस्तों के साथ आध्यात्मिक यात्रा पर निकले हैं.
फिल्मी करियर की बात करें तो रजनीकांत ने कई हिट फिल्में दी हैं. रजनीकांत इस साल लोकेश कनगराज की फिल्म ‘कुली’ में नजर आए थे, जो अगस्त में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसमें नागार्जुन और श्रुति हासन ने भी अहम रोल निभाया था. बहुत जल्द वह नेल्सन दिलीपकुमार की फिल्म ‘जेलर-2’ में दिखाई देंगे.
फिलहाल, रजनीकांत फिल्मी दुनिया से दूर हिमालय की शांत वादियों में समय बिता रहे हैं.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
CCTV कैमरा चुटकियों में हो सकता है हैक, इस गलती के कारण गलत हाथों में चला जाएगा वीडियो
गुरुग्राम में शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ी गई 25 महिलाएं, 2 की गाड़ियां जब्त, पुलिस ने किया मोटा चालान
Bihar Election: बिहार में क्यों फंसता है BJP का 'रथ'?
26 लाख कमाकर भी घर नहीं चलता… जब` एक शख्स ने बताई अपनी सैलरी का सच, तो लोग रह गए हैरान
आज का तुला राशिफल, 7 अक्टूबर 2025 : आत्मविश्वास से भरा रहेगा दिन, स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता बरतें