Next Story
Newszop

सीजफायर पर पी चिदंबरम ने की प्रधानमंत्री की तारीफ, आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी बोले – 'भारत शांति चाहता है'

Send Push

पटना, 11 मई . भारत-पाकिस्तान के बीच तीन दिन तक चले संघर्ष के बाद शनिवार को सीजफायर की घोषणा के बाद केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने मोदी सरकार की नीतियों की जमकर तारीफ की है. इस पर ‘इंडिया’ ब्लॉक में शामिल आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि भारत महात्मा गांधी का देश है, अहिंसा का पुजारी है. भारत हमेशा शांति चाहता है.

आरजेडी प्रवक्ता ने रविवार को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि भारत शांति प्रिय देश है. सीजफायर की घोषणा का लोगों ने स्वागत किया. लेकिन जब संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ तो लोग कहने लगे कि पाकिस्तान अपना व्यवहार नहीं बदल रहा है. अगर कोई हमारे निर्दोष नागरिकों की जान लेता है तो हम उसे सजा दिए बिना नहीं छोड़ेंगे. हमें देश की सेना के शौर्य, पराक्रम और वीरता पर पूरा भरोसा है. उनकी क्षमता को पूरी दुनिया ने देखा है. कभी भी भारत पहले हमला नहीं करता. जो भारत पर बुरी नजर रखता है और निर्दोष लोगों की जान लेता है, उसे भारत की सेना करारा जवाब देती है. दुश्मन को उसी की भाषा में जवाब दिया जाता है, यह देश और पूरी दुनिया जानती है.

आरजेडी प्रवक्ता ने आगे कहा कि सीजफायर को लेकर सभी के मन में शांति है. लेकिन, जिस तरह से पाकिस्तान ने फिर सीजफायर का उल्लंघन किया, उससे शक पैदा हुआ कि आखिर किन शर्तों पर सीजफायर हुआ. अमेरिका के राष्ट्रपति ने सीजफायर की घोषणा की. सवाल यह है कि अमेरिका ने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता कराने के लिए पहल क्यों की. सीजफायर का उल्लंघन हुआ है, किन परिस्थितियों में हुआ, भारत सरकार को इसकी जानकारी देनी चाहिए. पूरे विपक्ष को भरोसे में लेना चाहिए.

उल्लेखनीय है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा था कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद देशभर में गुस्सा था. हर कोई आतंकवादियों से बदला लेने की मांग कर रहा था.

डीकेएम/एकेजे

Loving Newspoint? Download the app now