Next Story
Newszop

भारत आने वाले 25 प्रतिशत चिकित्सा पर्यटक तमिलनाडु आते हैं, यह गर्व की बात : स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यम

Send Push

चेन्नई, 20 सितंबर . तमिलनाडु के स्वास्थ्य एवं लोक कल्याण मंत्री एम. सुब्रमण्यम ने चेन्नई के कोलाथुर में जवाहरलाल रिंग रोड स्थित मेरिडियन अस्पताल में 2.5 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित अत्याधुनिक हृदय उपचार केंद्र का उद्घाटन किया. इस अवसर पर सुब्रमण्यम ने कहा कि यह गर्व की बात है कि India आने वाले 25 प्रतिशत चिकित्सा पर्यटक तमिलनाडु आते हैं.

उन्‍होंने अपने संबोधन में कहा कि यद्यपि तमिलनाडु में चिकित्सा क्षेत्र की कार्यप्रणाली अच्छी है, लेकिन Government के साथ निजी अस्पतालों के सहयोग से ही लोगों को पूर्ण चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा सकती हैं.

सुब्रमण्यम ने कहा कि वर्तमान में इस अस्पताल में 24 घंटे चलने वाली कैथ लैब खोली गई है. उत्तरी चेन्नई के लोगों के लिए एक हृदय उपचार केंद्र स्थापित किया गया है. यहां सभी प्रकार के हृदय उपचार जैसे बैलून एंजियोप्लास्टी, कोरोनरी एंजियोग्राफी, एफएफआर, आईवीयूएस, ओसीडी, एथेरेक्टॉमी, आईवीएल, पेसमेकर इम्प्लांटेशन और इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी उपलब्ध हैं.

उन्‍होंने कहा कि केंद्र Government ने बताया है कि India आने वाले चिकित्सा पर्यटकों में से 25 प्रतिशत वर्तमान में तमिलनाडु आ रहे हैं. पहले India से लोगों को इलाज के लिए विदेश जाना पड़ता था, लेकिन अब 70 से ज्‍यादा देशों के लोग चिकित्सा पर्यटन के जरिए India आ रहे हैं. इनमें से 25 प्रतिशत तमिलनाडु आ रहे हैं.

एम. सुब्रमण्यम ने कहा कि इसी तरह तमिलनाडु Government द्वारा लाए गए हेल्थ केयर स्टालिन, लाइफ सेविंग 48 प्रोग्राम जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से हम लोगों को बिना किसी रुकावट के चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. दुर्घटना के 48 घंटों के भीतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने पर Government द्वारा दी जाने वाली एक लाख रुपए की राशि को अब एक लाख रुपए के रूप में नियोजित और कार्यान्वित किया जा रहा है. इसके अलावा, दुर्घटना में घायल लोगों को बचाने और अस्पताल पहुंचाने वालों को 5 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है.

उन्होंने कहा कि उत्तर चेन्नई के लोगों के लिए Governmentी बीमा योजना के सहयोग से इस अस्पताल में शुरू किए गए हृदय उपचार केंद्र का सभी को लाभ उठाना चाहिए.

कार्यक्रम में उत्तरी चेन्नई के सांसद डॉ. वीरासामी, माधवरम के विधायक माधवराम सुदर्शनम, नंगुनेरी की विधायक रुबी आर. मनोहरन, अस्पताल के निदेशक डॉ. डैनियल निक्सन, डॉ. नील विल्सन, कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख मूसा और कई अन्य लोगों ने भाग लिया.

एएसएच/डीकेपी

Loving Newspoint? Download the app now