बीजिंग, 11 अगस्त . पहला चीनी राष्ट्रीय बाल युवा ट्रैक एंड फील्ड खेल समारोह Sunday को उत्तर पूर्वी चीन के शनयांग शहर में उद्घाटित हुआ. चीनी स्टेट काउंसलर शन यीछिन ने समारोह में भाग लेकर इस खेल के उद्घाटन की घोषणा की.
उद्घाटन समारोह शनयांग ओलंपिक केंद्र में हुआ. स्थल पर यौवन की शोभा और ऊर्जा भरी रही. छात्रों की सामूहिक जिम्नास्टिक्स के प्रदर्शन ने युवाओं व बालकों के ऊंचे हौसले को दर्शाया. जब स्टेट काउंसलर शन यीछिन ने उद्घाटन की घोषणा की, तो स्टेडियम में जोशपूर्ण तालियां बजीं.
राष्ट्रीय बाल युवा ट्रैक एंड फील्ड खेल समारोह के आयोजन का उद्देश्य खेल शक्ति के निर्माण को बढ़ाना, ट्रेक एंड फील्ड इवेंटों के विकास का आधार मजबूत करना और व्यापक युवाओं व बालकों के बीच ट्रेक एंड फील्ड लोकप्रिय बनाने का महत्वपूर्ण उपाय है. पहला राष्ट्रीय बाल युवा ट्रैक एंड फील्ड खेल समारोह राजकीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित है और शिक्षा मंत्रालय इसका समर्थन करता है.
इस खेल समारोह में कुल 56 इवेंट्स हैं. देश के 29 प्रांतों, स्वायत्त प्रदेशों व प्रत्यक्ष प्रशासित शहरों, शिनच्यांग उत्पादन और निर्माण कॉर्प्स और हांगकांग व मकाऊ विशेष प्रशासनिक क्षेत्रों के 1,100 से अधिक युवा व बाल खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
हर घर तिरंगा' अभियान के तहत मंत्री उइके ने जगाई राष्ट्रप्रेम और स्वच्छता की अलख
प्रदेश के हर जिले में व्यापारी सम्मेलन आयोजित करेगी भाजपा
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने से पहले नहींˈ देखीं जेबें। अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले
मॉडल के सामने मास्टरबेट करने वाला शख्स अरेस्ट, प्राइवेट कंपनी में लाखों का पैकेज और ऐसी ओछी हरकत
सुप्रीम कोर्ट ने 8 हफ्ते के भीतर दिल्ली-एनसीआर से आवारा कुत्तों को हटाने का आदेश दिया, स्थायी आश्रय स्थल बनाने का आदेश दिया