तिरुवनंतपुरम, 20 अक्टूबर . इंडियन नेवी पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘जलकन्या’ का प्रीमियर 4 दिसंबर को नौसेना दिवस के समारोह में होगा. इसे फिल्म निर्माता जोड़ी संजीव सिवन और दीप्ति सिवन ने बनाया है. उनका कहना है कि यह हमारे लिए किसी खास उपलब्धि से कम नहीं.
खास बात यह है कि प्रीमियर में Prime Minister Narendra Modi सहित अन्य हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है. भारतीय नौसेना इस साल का नौसेना दिवस का कार्यक्रम अरब सागर के किनारे तिरुवनंतपुरम में आयोजित करेगी.
से बात करते हुए संजीव ने कहा कि ‘जलकन्या’ Prime Minister के प्रमुख अभियान ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ से प्रेरित है और देश भर की युवा लड़कियों की रचनात्मकता और साहस का जश्न मनाती है.
संजीव ने कहा, “इस परियोजना का उद्देश्य सिनेमा के माध्यम से युवाओं की आवाज को बुलंद करना और साथ ही सशक्तिकरण और समावेश के राष्ट्रीय संदेश को मजबूत करना है.”
इस पहल के तहत देशभर के नौसेना स्कूलों से 25 छात्रों को Mumbai में आयोजित पांच दिवसीय गहन फिल्म निर्माण वर्कशॉप के लिए चुना गया. इसका संचालन देश की कुछ जानी-मानी फिल्म और संगीत हस्तियों ने किया, जिनमें आमिर खान, अनुराग कश्यप, शंकर महादेवन, जावेद जाफरी और ए. श्रीकर प्रसाद शामिल थे.
इसके बाद प्रतिभागियों को अपने व्यक्तिगत अनुभवों, सामुदायिक मुद्दों और आकांक्षाओं को दर्शाते हुए अपनी शॉर्ट फिल्म बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया. ये रचनाएं जलकन्या का मूल आधार हैं, जो इस बात की एक दुर्लभ झलक प्रस्तुत करती हैं कि युवा मन सशक्तिकरण, समानता और परिवर्तन को कैसे देखते हैं.
यह डॉक्यूमेंट्री 22 जनवरी, 2015 को शुरू हुए पीएम मोदी के अभियान ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ प्रेरित है. वर्षों से यह एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन के रूप में विकसित हुआ है जो समुदायों को बेटियों का सम्मान करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है.
संजीव ने आगे कहा, “जलकन्या को कहानीकारों की अगली पीढ़ी को पोषित करने के एक मंच के रूप में स्थापित किया जा रहा है. साथ ही इसके जरिए इस अभियान में जुटे लोगों को भी सलामी दी जाएगी.”
बता दें कि संजीव के पिता स्वर्गीय सिवन एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता थे. उनके दिवंगत भाई संगीत सिवन ने सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म योद्धा को डायरेक्ट किया था.
–
जेपी
You may also like
दीपावली के बाद युद्धस्तर पर शुरू होंगे हल्द्वानी एडीबी प्रोजेक्ट के कार्य
त्योहारों पर भीड़ के मद्देनजर पूसीरे विभिन्न मार्गों पर चला रहा 48 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन
शादी के 1 घंटे बाद तलाक लेने कोर्ट पहुंचा कपल,` कोर्ट ने सुनाई ऐसी अनोखी सजा उड़ गए तोते
फ्लिपकार्ट डिलीवरी एजेंट को तमंचा दिखाकर लूटने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
खेत किनारे बिछाये करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से हाथी की मौत, जांच में जुटा वन विभाग